कलेर में विक्षिप्त महिला को चोर समझकर पीटा
कलेर : परासी थाना क्षेत्र के विष्णुपुरा ग्राम में बीते रात्रि ग्रामीणों ने एक महिला को चोर समझकर जमकर पिटाई की एवं बाद में पुलिस के हवाले भी कर दिया. घटना रविवार की रात्रि 10 बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार विष्णुपुरा ग्राम निवासी एवं शिवदेनी साव महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य एचआर दूबे के […]
कलेर : परासी थाना क्षेत्र के विष्णुपुरा ग्राम में बीते रात्रि ग्रामीणों ने एक महिला को चोर समझकर जमकर पिटाई की एवं बाद में पुलिस के हवाले भी कर दिया. घटना रविवार की रात्रि 10 बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार विष्णुपुरा ग्राम निवासी एवं शिवदेनी साव महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य एचआर दूबे के मकान के चाहरदीवारी में एक महिला प्रवेश कर गयी. इसके बाद लोगों ने चोर-चोर का शोर करना शुरू कर दिया और लोगों ने महिला को पिटना शुरू कर दिया.
पिटाई के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने परासी थाने को फोन कर एक महिला चोर की बात कही जिसके बाद पुलिस उक्त गांव में पहुंचकर महिला को अपने कब्जे में लिया. परासी थानाध्यक्ष ने बताया कि जब महिला से पूछताछ की गयी तो वह महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त निकली. रात भर थाने में रखने के बाद सुबह महिला को छोड़ दिया गया.