महेंदिया के युवक की ट्रेन से कटकर मौत
कलेर : मेहंदिया थाने के निरंजनपुर ग्राम निवासी नरेश गोसाई की मौत सासाराम जंक्शन पर सोमवार को ट्रेन से गिरकर हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार अहले सुबह नरेश गोसाई (35 वर्ष) पावरगंज से ट्रेन पकड़कर सासाराम अपनी दवा के लिए जा रहा था. इस दौरान सासाराम जंक्शन पर ट्रेन से उतरने के क्रम में […]
कलेर : मेहंदिया थाने के निरंजनपुर ग्राम निवासी नरेश गोसाई की मौत सासाराम जंक्शन पर सोमवार को ट्रेन से गिरकर हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार अहले सुबह नरेश गोसाई (35 वर्ष) पावरगंज से ट्रेन पकड़कर सासाराम अपनी दवा के लिए जा रहा था. इस दौरान सासाराम जंक्शन पर ट्रेन से उतरने के क्रम में पैर फिसल जाने से वह नीचे गिर गया और वह घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.
रेलवे द्वारा स्थानीय थाने की पुलिस के सहयोग से पोस्टमार्टम कराया गया और घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गयी. घटना की सूचना पर मृतक के परिजन अन्य ग्रामीणों के साथ सासाराम पहुंचे और शव प्राप्त कर अंतिम संस्कार कर दिया. स्थानीय मुखिया आनंद सिन्हा ने रेलवे एवं जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है.
वोट नहीं देने पर पीटा : करपी. स्थानीय थाना क्षेत्र के सरमस्तपुर गांव निवासी किशोरी ठाकुर के साथ गांव के लोगों ने ही मारपीट की. पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि पैक्स चुनाव में वोट नहीं देने के कारण मेरे साथ मारपीट कर की गयी तथा रास्ता भी रोक दिया गया है. इसकी प्राथमिकी करती थाने में दर्ज करवायी गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.