मांगों को लेकर डीलरों ने किया प्रदर्शन

अरवल : फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया. जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता निकला मार्च भगत सिंह चौक से समाहरणालय तक गया, जहां एक सभा में तब्दील हो गया. सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि राज्य सरकार केरल राज्य के तर्ज पर डीलर को तीस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2019 1:12 AM

अरवल : फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया. जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता निकला मार्च भगत सिंह चौक से समाहरणालय तक गया, जहां एक सभा में तब्दील हो गया.

सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि राज्य सरकार केरल राज्य के तर्ज पर डीलर को तीस हजार रुपया मानदेय एवं तीन रूपये प्रति किलो कमीशन के तौर पर राशि दे. राशन केरोसिन के साथ डीलर को वितरण करने के लिए अन्य सामग्री भी दिया जाये.
अनुकंपा में 58 वर्ष की बाध्यता को समाप्त करते हुए पूर्व की भांति अनुकंपा पर अनुज्ञप्ति दी जाये. नेताओं ने कहा कि अगर सरकार हमारी मांग नहीं मानती है गे, जिसकी सारी जवाबदेही जिला प्रशासन एवं बिहार सरकार की होगी. प्रदर्शन में शिव मोहन सिंह,उपाध्यक्ष महामंत्री श्रीदेव पासवान ,किशोरी गुप्ता, बुधराम पासवान, मथुरा,अरशद आलम,पप्पू कुमार, मोहन सहित जिले के डीलर संघ के कई नेता एवं डीलर उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version