19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उर्दू किसी कौम की नहीं, बल्कि आम लोगों की भाषा है : डीएम

अरवल : बिहार सरकार के उर्दू निदेशालय द्वारा निर्गत और जिला उर्दू कोषांग की ओर से उर्दू भाषा विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी डीएम संजीव कुमार सिन्हा, उर्दू कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी मो शमशाद खां ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर […]

अरवल : बिहार सरकार के उर्दू निदेशालय द्वारा निर्गत और जिला उर्दू कोषांग की ओर से उर्दू भाषा विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी डीएम संजीव कुमार सिन्हा, उर्दू कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी मो शमशाद खां ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. प्रभारी डीएम ने कहा कि राज्य सरकार की यह योजना छात्रों को उर्दू भाषा में दिलचस्पी बढाने के लिए किया गया है.

ताकि छात्रों में उर्दू से लगाव पैदा हो. प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि उर्दू मिठास की बोली है. उन्होंने छात्र -छात्राओं को अच्छी तरह से शिक्षा हासिल कर अपने मुकाम को हासिल करने और देश को एक सशक्त राष्ट्र बनाने की अपील की.
उन्होंने कहा की युवाओं पर ही देश का भविष्य है. उर्दू किसी कौम की नहीं बल्कि भारत की आम लोगों की भाषा है. उर्दू कोषांग के प्रभारी श्मशाह ने कहा कि उर्दू भाषा के विकास के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया जाएगा. अध्यक्षता करते हुए मो आजाद ने कहा कि यह योजना उर्दू भाषी छात्रों में हौसला पैदा करेगा.
मुख्य अतिथि निसार अख्तर अंसारी ने कहा कि उर्दू के विकास के लिए इस तरह के आयोजन गांव और पंचायत स्तर पर होने चाहिए. जिससे की ग्रामीण क्षेत्रों में भी छात्रों के बीच उर्दू की लोकप्रियता बढ़े. इस तरह के आयोजन से उर्दू भाषा का विकास होगा. छात्रों मे उर्दू के लिए लगाव पैदा होगा. बेलाल अख्तर ने कहा कि हमें उर्दू को स्वयं अपनाना होगा, अगर हम उर्दू के प्रति गंभीर हैं.
प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित :वाद-विवाद में मैट्रिक स्तर पर नदीम सकीब को दिया गया. इसी तरह द्वितीय पुरस्कार शबाना खातून, रूही खातून, एकरा अफरीन को दिया गया. तृतीय पुरस्कार फोजिया मुशर्रफ, सिमरन तसनीम, जीशान अख्तर, रुखसार प्रवीण को दिया गया.
इंटर स्तरीय प्रथम पुरस्कार सबा परवीन को दिया गया. द्वितीय पुरस्कार मोहम्मद माज अख्तर, तौसीफ खां, नेशात अख्तर को दिया गया. तृतीय पुरस्कार अब्दुल कबीर अंसारी, मो शहजाद अंसारी मो इस्तेयाक अंसारी सरवत इमाम को दिया गया.
स्नातक स्तर पर प्रथम शबारा खातून को दिया गया. द्वितीय फैजान अहमद, सद्दाम हुसैन, इंतखाब आलम को और तृतीय फरहा जबीं, इमाम यूसरा जबीं को दिया गया. कार्यक्रम का संचालन मोहसीन अली कादरी ने किया. जबकि तीन जज मो मेराज आलम, निहाल मौलाना, तस्वीर अनवर मनोज कुमार उज्ज्वल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें