कई घरों में फेंके जा रहे पत्थर, लोगों में दहशत
कुर्था (अरवल) : स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के फुलसाथर गांव में कई लोगों के घरों में रात्रि होते ही पत्थरों की बारिश होने लगती है, जिससे कई लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. इस बाबत फुलसाथर गांव निवासी डोमन साव, रामप्रवेश प्रसाद, सोना साव, लड्डू कुमार ने बताया कि इन दिनों विगत एक माह से […]
कुर्था (अरवल) : स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के फुलसाथर गांव में कई लोगों के घरों में रात्रि होते ही पत्थरों की बारिश होने लगती है, जिससे कई लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है.
इस बाबत फुलसाथर गांव निवासी डोमन साव, रामप्रवेश प्रसाद, सोना साव, लड्डू कुमार ने बताया कि इन दिनों विगत एक माह से लगातार कई घरों में रात्रि होते ही पत्थर फेंके जा रहे हैं, जिससे कई घरों के लोगों के सिर में चोट भी लगी है. आखिर कौन रात्रि में पत्थर फेंक रहा है, जिसका कोई पता नहीं चल पा रहा है.
इससे गांव के लोगों में भय व्याप्त है तथा लोग रात्रि में आशंकित रहते हैं कि कहीं न पत्थर घर के किसी सदस्य को चोट लग जाये. हालांकि कई सूत्र इसे बारिश न होने पर बारिश के लिए इसे टोटका बता रहे हैं. इस बाबत थानाध्यक्ष स्वराज कुमार ने बताया कि उक्त मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.