नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बेवजह फैलायी जा रहीं भ्रांति: देवेश

अरवल : नागरिकता संशोधन कानून के प्रति जनमानस को जागरूक करने के लिए भाजपा द्वारा एक निजी होटल में बैठक कर कोनिका एवं प्रसादी इंग्लिश महादलित टोला में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अजय पासवान ने किया. इस मौके पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार ने कहा कि कार्यकर्ताओं को गांव-गांव, गली-गली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2020 6:56 AM

अरवल : नागरिकता संशोधन कानून के प्रति जनमानस को जागरूक करने के लिए भाजपा द्वारा एक निजी होटल में बैठक कर कोनिका एवं प्रसादी इंग्लिश महादलित टोला में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अजय पासवान ने किया. इस मौके पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार ने कहा कि कार्यकर्ताओं को गांव-गांव, गली-गली और घर-घर तक जाकर फैलाई जा रही भ्रांतियों के प्रति लोगों को जागरूक करना है.

उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बेवजह लोगों में भ्रांति फैलाई जा रही है. कानून से किसी का कोई नुकसान नहीं होना है. उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार का किसी भी समुदाय के लिए कोई उत्पीड़न या नागरिकता समाप्त करने जैसे प्रावधान का जिक्र नहीं है.
इस मौके पर किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि विपक्ष लोगों को गुमराह कर रही है. जब कांग्रेस सत्ता में थी उस समय जम्मू में बंगलादेशी को बसाया गया था, उस समय कांग्रेस कहां थी. केंद्र सरकार भारत में रह रहे नागरिकों को उनका अधिकार दे रही है, न कि बाहरी देशों से आये लोगों को भारत में नागरिकता दी जा रही है. इस मौके पर जिलाध्यक्ष अजय पासवान ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून भारतवर्ष के सभी नागरिकों के लिए है.
इसमें किसी प्रकार का किसी भी समुदाय के लिए कोई उत्पीड़न या नागरिकता समाप्त करने जैसे प्रावधान का जिक्र नहीं है. मौके पर प्रदेश कार्यालय प्रभारी सीडी शर्मा , जिलाध्यक्ष अजय पासवान, शंकर सिंह, हरेंद्र नारायण सिंह, श्रीकांत शर्मा, युवा नेता चंदन चंद्रवंशी, कन्हैया चंद्रवंशी, धर्मेंद्र तिवारी, रामविनय शर्मा, राधाकांत, शेषनाग ठाकुर, मोइन अंसारी, विपिन बिहारी, बालेश्वर शर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version