अरवल: बंशी थाना क्षेत्र के अनुआ गांव निवासी अरुण साव की पहली पत्नीकीतेल छिड़क कर दूसरी पत्नी (सौतिन) द्वारा हत्याकियेजानेका मामला प्रकाश में आया है. मृतका के पिता कृष्णा साव ग्राम रामनगर जिला औरंगाबाद के द्वारा मुनीता देवी पति अरुण साव ग्राम अनुआ एवं अज्ञात के विरुद्ध वंशी थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया है.
अपने लिखित बयान में कृष्णा साव ने कहा कि हमने अपने लड़की कुंती देवी की शादी 2008 में अनुआ ग्राम निवासी अरुण साव उम्र 33 के साथ किया था. कुछ समय बाद मेरी बच्ची के द्वारा एक बच्चीको जन्म दिया गया. जिसकी उम्र 8 वर्ष है, इसके बाद अरुण साव ने 2016 में बिना कोई कारण बताये दूसरी शादी तारनपुर थाना खिरीमोड जिला पटनाकी रहने वाली मुनीता देवी उम्र 25 के साथ कर लिया. इसके बाद उसने भी एक लड़का व एक लड़की को जन्म दिया. दोनों में अक्सर मारपीट लड़ाई झगड़ा होते रहता था. जिसको बारे में हमारी बेटी फोन पर बताया करती थी, लेकिन हम लोग समझा-बुझाकर उसको रोक दिया करते थे.
बुधवार को ग्रामीणों द्वारा हमें सूचना मिलाकि आपके लड़की को गांव के उत्तर तरफ बगीचा में मारकर आग लगा दिया गया है. तत्पश्चात हम अपने गांव से अनुवा पहुंचे. जब बगीचा में गये तो देखा की बांसवाड़ी के पास हमारी बच्ची का अर्ध जला लाश पड़ा हुआ है. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से लाश को वहां से बाहर लाएं. जिसकी सूचना वंशी थाना को दिया. इसके बाद थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचकर लाश को थाना लेकर आये.
इस बाबत थाना प्रभारी कृष्ण नंदन राम से पूछे जाने पर बताया कि अभियुक्त मुनिता देवी को पकड़ लिया गया है. इस कांड को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है. जिसका कांड संख्या 4 /2020 धारा 302 301 102बी के तहत मामला दर्ज किया गया है. अभियुक्त को जेल भेजा जायेगा. लाश को अंत परीक्षण के लिए अरवल भेजा गया है.