तालाब खुदाई का कार्य धीमा

वंशी (अरवल) : सरकार द्वारा मनरेगा के तहत निजी जमीन पर तालाब खुदवाने के लिए महत्वपूर्ण योजना शुरू की गई थी. जिला प्रशासन द्वारा इसका लक्ष्य रखा गया था, लेकिन यह योजना लक्ष्य को प्राप्त करने में असफल साबित हुई. वंशी प्रखंड क्षेत्र में निजी जमीन पर 80 तालाब खुदवाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:47 PM

वंशी (अरवल) : सरकार द्वारा मनरेगा के तहत निजी जमीन पर तालाब खुदवाने के लिए महत्वपूर्ण योजना शुरू की गई थी. जिला प्रशासन द्वारा इसका लक्ष्य रखा गया था, लेकिन यह योजना लक्ष्य को प्राप्त करने में असफल साबित हुई.

वंशी प्रखंड क्षेत्र में निजी जमीन पर 80 तालाब खुदवाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन दो माह बीत जाने के बाद भी मात्र सात तालाब खुदवाये गये और 17 तालाबों पर काम हो रहा है. वंशी करपी प्रखंड क्षेत्र में निजी जमीन पर कूल 190 तालाब खुदवाने का लक्ष्य रखा गया था. जून माह तक 50 तालाब खुदवाने का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन, दो माह बीत जाने के बाद भी 19 तालाबों पर काम शुरू हो सका.

प्रोग्राम पदाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि मजदूर काम करने के बाद तुरंत मजदूरी मांगने लगते हैं. लेकिन, सरकारी प्रक्रिया के अनुसार मजदूरों को मजदूरी देने में कुछ समय लग जाता है. इसके कारण मजदूर मनरेगा योजना में काम करने से कतराने लगते हैं. इसलिए लक्ष्य तक नहीं पहुंचा जा सका है.

Next Article

Exit mobile version