हो सीबीआइ जांच
* मोकामा मुठभेड़ मामलाखगड़िया : पंचायत भवन सन्हौली में रविवार को त्रिस्तरीय पंचायत महासंघ की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिला परिषद उपाध्यक्ष सह त्रिस्तरीय पंचायत महासंघ के संरक्षक सुनील कुमार ने की. बैठक का संचालन प्रदेश मुखिया संघ के महासचिव सह त्रिस्तरीय पंचायत महासंघ के जिला अध्यक्ष पवन कुमार चौधरी ने की. बैठक में सर्वप्रथम […]
* मोकामा मुठभेड़ मामला
खगड़िया : पंचायत भवन सन्हौली में रविवार को त्रिस्तरीय पंचायत महासंघ की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिला परिषद उपाध्यक्ष सह त्रिस्तरीय पंचायत महासंघ के संरक्षक सुनील कुमार ने की.
बैठक का संचालन प्रदेश मुखिया संघ के महासचिव सह त्रिस्तरीय पंचायत महासंघ के जिला अध्यक्ष पवन कुमार चौधरी ने की. बैठक में सर्वप्रथम जनप्रतिनिधि की हत्या पर दो मिनट का मौन रखा गया. पुलिस द्वारा फर्जी मुठभेड़ में मथुरापुर के पूर्व मुखिया अशोक सिंह व वर्तमान मुखिया रीता देवी के पुत्र राजू कु मार व सैदपुर के राजा की हत्या की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की.
बैठक में 30 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में त्रिस्तरीय पंचायत अधिकार महारैली की तैयारी को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में प्रदेश मुखिया संघ अध्यक्ष प्रियदर्शनी शाही, महासचिव उमेश महतो, जिला मुखिया संघ के बेगूसराय अध्यक्ष,
संघ के उपाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, राज्य मुखिया संघ के सचिव, नवादा मुखिया संघ अध्यक्ष निरंजन कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, शम्मी कपूर, जगदीश पंडित, राम बालक सिंह, कंपनी मंडल, किशोरी सिंह, मनोज कुमार, कुंदन सहनी आदि ने भाग लिया. बिहार मुखिया संघ के अध्यक्ष ने कहा कि बिहार पंचायत राज अधिनियम 2006 में जो अधिकार दिया गया है, उसका अनुपालन सरकार द्वारा शत- प्रतिशत कराया जाये.