Loading election data...

किंजर के छह मजदूरों को कार ने कुचला, मौत

अरवल/फुलवारीशरीफ : तेज रफ्तार टाटा इंडिगो कार ने सोमवार को सड़क से 20 फुट दूरी पर बैठे आधा दर्जन लोगों को कुचल दिया. मौके पर ही पांच की मौत हो गयी, जबकि एक की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गयी. मृतकों में चार महिलाएं, एक युवती और एक किशोर शामिल हैं. यह दर्दनाक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:47 PM

अरवल/फुलवारीशरीफ : तेज रफ्तार टाटा इंडिगो कार ने सोमवार को सड़क से 20 फुट दूरी पर बैठे आधा दर्जन लोगों को कुचल दिया. मौके पर ही पांच की मौत हो गयी, जबकि एक की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गयी. मृतकों में चार महिलाएं, एक युवती और एक किशोर शामिल हैं.

यह दर्दनाक हादसा गौरीचक थाने के अजीमचक स्थित प्राथमिक विद्यालय के निकट सुबह छह बजे हुई. पटना की ओर से आ रही बेलगाम तेज रफ्तार सफेद रंग की बगैर नंबर की टाटा इंडिगो कार अजीमचक के प्राथमिक विद्यालय के निकट मुंह धो रहे आधा दर्जन लोगों को कुचलते हुए निकट के गड्ढे में पलट गयी.

मौके पर पांच महिलाएं बेलवंती देवी (25 वर्ष, पति विजेंद्र मांझी), सुंदर देवी (30 वर्ष, पति कविंद्र मांझी), कुंभरी देवी (28 वर्ष, पति नताई मांझी), मनोरमा कुमारी (13 वर्ष, पिता कविंद्र मांझी) व प्रभा देवी (30 वर्ष, पति सुकल मांझी) की मौत हो गयी, जबकि सूरज मांझी (नौ वर्ष) की मौत इलाज के दौरान एनएमसीएच में हो गयी. कार का चालक भागने में सफल रहा.

सभी मृतक अरवल के किंजर निवासी थे. मृतकों में मां सुंदरी मांझी और बेटी मनोरमा कुमारी, जबकि मां प्रभा देवी और बेटे सूरज मांझी भी शामिल हैं. सभी मजदूर अजीमचक में प्याज उखाड़ने के लिए किंजर से आये थे. घटना के बाद बाद भाकपा (माले) के कार्यकर्ताओं ने सभी शवों को सड़क पर रख कर सात घंटे तक पटना-मसौढ़ी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.

वे मुआवजे की मांग कर रहे थे. जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, तो उग्र लोगों के साथ तीखी नोक-झोंक हुई. हालत बिगड़ती देख कर सदर एसडीओ नैयर इकबाल, बीडीओ राजेंद्र प्रसाद और डीएसपी मुत्ताफिक अहमद भी घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को मनाने का प्रयास किया. एसडीओ ने हरेक मृतक के परिजन को पारिवारिक पेंशन योजना के तहत बीस हजार रुपये और दाह-संस्कार के लिए पंद्रह सौ रुपये दिये.

Next Article

Exit mobile version