कृषि यांत्रिकीकरण के लिए ऑनलाइन करें आवेदन

अरवल (ग्रामीण): गुरुवार को जिला कृषि कार्यालय में प्रभारी जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक की गयी, जिसमें किसानों की कृषि यांत्रिकीकरण के लिए ऑन लाइन आवेदन करने को कहा गया. उन्होंने बताया किसान कृषि यंत्र के सीधे ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं. कृषि यांत्रिकीकरण के कार्यालय को अभी तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2014 8:29 AM

अरवल (ग्रामीण): गुरुवार को जिला कृषि कार्यालय में प्रभारी जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक की गयी, जिसमें किसानों की कृषि यांत्रिकीकरण के लिए ऑन लाइन आवेदन करने को कहा गया.

उन्होंने बताया किसान कृषि यंत्र के सीधे ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं. कृषि यांत्रिकीकरण के कार्यालय को अभी तक 116 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं. आवेदन जमा करने के लिए डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू कृषि बीब नीक इन वेबसाइड पर आवेदन कर सकते हैं. जो किसान अगर तालाब निर्माण कराना चाहते हैं, तो उन्हें अनुदान दिया जायेगा.

उन्होंने यह भी बताया कि वायोगैस, वर्मी कंपोस्ट पक्का, एचडीपीइ वर्मी वेड का आवेदन किसानों से प्राप्त करने के लिए कृषि समन्वयकों को निर्देश दिया. बैठक में आयोजित होनेवाले कृषि मेले पर भी चर्चा की गयी. बैठक में सभी कृषि समन्वयक, प्रखंड कृषि पदाधिकारी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version