Loading election data...

सड़क पर उतरे ग्रामीण

महेंदिया : जलजमाव की स्थिति से तंग आकार मंगलवार को जयपुर गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने महेंदिया-शहरतेलपा पथ को जाम कर दिया. नतीजतन उक्त मार्ग पर वाहनों का परिचालन घंटों बंद रहा. ग्रामीणों ने बताया कि जयपुर गांव में जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण इस गांव का पानी वर्षो से महेंदिया तेलपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:48 PM

महेंदिया : जलजमाव की स्थिति से तंग आकार मंगलवार को जयपुर गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने महेंदिया-शहरतेलपा पथ को जाम कर दिया. नतीजतन उक्त मार्ग पर वाहनों का परिचालन घंटों बंद रहा. ग्रामीणों ने बताया कि जयपुर गांव में जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण इस गांव का पानी वर्षो से महेंदिया तेलपा पथ पर ही गिर रहा है.

इससे सालों भर जलजमाव की स्थिति बनी रहती है. ग्रामीणों ने कहा कि उक्त समस्या की तरफ न तो जिला प्रशासन का ध्यान है और न ही जन प्रतिनिधियों का. परेशान होकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है.

वहीं घंटों परिचालन ठप रहने के कारण जाम में फंसे लोग इस भीषण गरमी में बिलबिलाते नजर आये. जाम की वजह से कई लोग अपने -अपने गंतव्य स्थान तक नहीं पहुंच सकें तो कईयों ने वापस घर लौट जाना मुनासिब समझा.

बतातें चले कि उक्त गांव के बीच से होकर ही महेंदिया -तेलपा पथ गुजरी है, जिस पर सैकड़ों वाहनों का प्रतिदिन परिचालन होता है. जलजमाव के कारण सड़क से गुजर रही गाड़ियों द्वारा गंदा पानी सड़क के किनार बने घरों पर उड़ेल्ल दिया जाता है. अगर इसके बावजूद भी समस्या का हल नहीं निकला तो हम प्रतिनिधि भी आंदोलन का हिस्सा बनेंगे.

Next Article

Exit mobile version