22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम ने रिमोट से किया योजनाओं का शिलान्यास

* न्याय के साथ हो रहा है सबों का विकास : सत्यदेवकरपी (अरवल) : स्थानीय विधायक सत्यदेव सिंह कुशवाहा ने करपी एवं वंशी प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर पुल -पुलिया का शिलान्यास एवं उद्घाटन का लोकार्पण किया. विधायक ने अनुआ ग्राम के निकट स्थित पुनपुन नदी पर पुल निर्माण का शिलान्यास के पश्चात उपस्थित लोगों […]

* न्याय के साथ हो रहा है सबों का विकास : सत्यदेव
करपी (अरवल) : स्थानीय विधायक सत्यदेव सिंह कुशवाहा ने करपी एवं वंशी प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर पुल -पुलिया का शिलान्यास एवं उद्घाटन का लोकार्पण किया. विधायक ने अनुआ ग्राम के निकट स्थित पुनपुन नदी पर पुल निर्माण का शिलान्यास के पश्चात उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे बिहार में न्याय के साथ विकास की पूरे क्षेत्र में हो रही है.

उन्होंने कहा कि कुर्था विधान सभा क्षेत्र के सभी गांवों को पुल -पुलिया एवं सड़क से जोड़ा जायेगा. क्षेत्र का विकास और शांति स्थापित करना ही हमारी और सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है और रहेगी.

विधायक ने कहा कि पुल निर्माण निगम के स्थापना दिवस के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से ही रिमोट के माध्यम से करपी प्रखंड के नगवां और सभी पूलिया का उद्घाटन ,वंशी प्रखंड के अनुआ ग्राम के निकट पुनपुन नदी पर पूल , शादीपुर से नेनुआ नाला पर निर्माणाधीन पूल एवं कुर्मी विगहा में नाला निर्माणधीन पूल का शिलान्यास किये थे.

इन्होंने कहा मुख्यमंत्री सेतु विकास योजना के तहत कुर्था के पिजरावां ग्राम के निकट गगहर नदी पर पूल , विरही बड.दियाबाग की बीच सेनानी नदी पर पूल , करपी प्रखंड के छकून विगहा एवं जम्हारू के बीच नाला पर पूल , झिकटिया के निकट कुआखण्ड में पूल एवं एन एच 110 तथा महरिया के बीच नाले पर पुल निर्माण के लिए अनुशंसा कर दी गयी है.

इन स्थानों पर शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा. सभा की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के वरिष्ठ नेता मुक्तेश्वर सिंह कुशवाहा ने कहा कि वर्षो पुराना सपना आज साकार होता दिख रहा है. सभा को अधिवक्ता संजय कुमार, सरपंच कृष्णा सिंह, राम ईश्वर सिंह समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया. इस मौके पर जदयू पूर्व प्रखंड अध्यक्ष विनेश्वर सिंह, माधव सिंह, रणविजय सरदार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें