Loading election data...

श्री विधि से होगी अधिक धान की उपज : डॉ सिंह

कुर्था (अरवल) : स्थानीय प्रखंड की नर्सरी में कृषि फॉर्म में महिला कृषकों को श्री विधि से धान की नर्सरी तैयार करने का प्रशिक्षण कराया. वहीं प्रशिक्षण के दौराण कृषि वैज्ञानिक डॉ केपी सिंह ने कहा कि श्री विधि के तहत धान रोपन करने से अधिक उपज होगी. श्री विधि में खास विशेषता यह है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:48 PM

कुर्था (अरवल) : स्थानीय प्रखंड की नर्सरी में कृषि फॉर्म में महिला कृषकों को श्री विधि से धान की नर्सरी तैयार करने का प्रशिक्षण कराया. वहीं प्रशिक्षण के दौराण कृषि वैज्ञानिक डॉ केपी सिंह ने कहा कि श्री विधि के तहत धान रोपन करने से अधिक उपज होगी.

श्री विधि में खास विशेषता यह है कि बीज की काफी बचत होगी. महज दो किलो धान में एक एकड़ की रोपाई संभव है, जबकि सामान्य धान रोपनी करने में एक एकड़ धान रोपनी करने के लिए लगभग 30 किलो बीज का उपयोग किसान करते हैं, वहीं प्रशिक्षण के दौरान बीज उपचारित करने की विधि, नर्सरी लगाने की, रोपनी की विधि पर महिलाओं को खास जानकारी दी.

इस मौके पर उपस्थित किसानों को उनकी समस्याओं का भी निराकरण किया गया. इस मौके पर उपस्थित डॉ भव्वु राय, उप परियोजना निदेशक, आत्मा आरपी सिंह, मो ग्यासउद्दीन, किसान सलाहकार सुधांशु कुमार भारती, अजय कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अशोक रजक, किसान श्री सुभाष प्रसाद एवं कई किसान उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version