पीडीएस दुकानदार के घर से लाखों की लूट

अरवल:बीती रात नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड नंबर नौ के पॉश इलाके में सदर प्रखंड परिसर के बगल में अवस्थित एक पीडीएस दुकानदार के घर में अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया. डकैती में गृहस्वामी के घर से 50 हजार रुपये नकद एवं लगभग सात लाख रुपये का जेवरात समेत अन्य सामान की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2014 12:51 AM

अरवल:बीती रात नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड नंबर नौ के पॉश इलाके में सदर प्रखंड परिसर के बगल में अवस्थित एक पीडीएस दुकानदार के घर में अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया. डकैती में गृहस्वामी के घर से 50 हजार रुपये नकद एवं लगभग सात लाख रुपये का जेवरात समेत अन्य सामान की लूट अपराधियों ने कर ली. इस संबंध में पीडीएस दुकानदार सह गृहस्वामी सत्येंद्र सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

गृहस्वामी ने बताया कि वे अपने मकान के ऊपरी मंजिल के बाहरी कमरे में किवाड़ खोल कर गहरी नींद में सो हुए थे. लगभग एक बजे रात में चार लोग घर में प्रवेश कर गये और सोये अवस्था में ही चारों उनके हाथ पैर-पकड़ कर अपने कब्जा में ले लिया. हाथ पकड़ते ही उनकी जब नींद खुली, तो पहले उन्होंने सपना समझा, लेकिन जब उठना चाहा, तो उसमें से दो लोग पिस्टल के बल से ललाट एवं कनपटी में सटा कर बेड पर रखे गमछा को फाड़ कर उससे मेरे पत्नी का हाथ और पैर बांध दिया. जान से मारने की धमकी देते हुए डकैतों ने अटैची की मांग की और उसमें रखे सभी सामान व जेवरात सहित पचार हजार रुपये, दो मोबाइल, एक लैफ्टॉप लेकर चलते बने.

उन्होंने बताया कि डैकतों ने जाते-जाते बेटे, पत्नी व मेरे मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. घटना की सूचना उन्होंने 2:30 बजे सदर थाना को दिया. उन्होंने बताया कि डकैत बगल के निर्माणाधीन मकान के सीढ़ी का सहारा लेकर उनके कमान के ऊपरी मंजिल पर प्रवेश किये थे. घटना की सूचना पाकर लगभग 15 मिनट के अंदर सदर थाना उनके घर पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गयी. सुबह में घटना स्थल पर डीएसपी डॉ संजय भारती एसपी डॉ परवेज अख्तर पहुंच मामले की जांच की.

Next Article

Exit mobile version