गोली मार कर हत्या
करपी : करपी थाना मुख्यालय स्थित सहदेव यादव महाविद्यालय के समीप अपराधियों ने एक अधेड़ की गोली मार हत्या कर दी. मृतक करपी थाना क्षेत्र के महुआबाग निवासी झलक यादव (50 वर्ष) है. वह हत्या का आरोपित था. बताया जाता है कि वह अन्य दिनों की भांति बुधवार को भी बाजार करने करपी आया हुआ […]
करपी : करपी थाना मुख्यालय स्थित सहदेव यादव महाविद्यालय के समीप अपराधियों ने एक अधेड़ की गोली मार हत्या कर दी. मृतक करपी थाना क्षेत्र के महुआबाग निवासी झलक यादव (50 वर्ष) है. वह हत्या का आरोपित था. बताया जाता है कि वह अन्य दिनों की भांति बुधवार को भी बाजार करने करपी आया हुआ था. देर शाम वह करपी बाजार से साइकिल पर सवार होकर घर लौट रहा था कि रास्ते में सहदेव यादव कॉलेज के पास मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने गोली मार दी. मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया. पुलिस शव को अपने थाना परिसर ले आयी.