हुआ कई मामलों का खुलासा
* एचएम से वसूले गये एक लाख 30 हजार रुपयेअरवल (ग्रामीण) : जनता दरबार में आयोजित जनता की शिकायत पर डीएम संजय कुमार सिंह ने मध्य विद्यालय, बख्तारी के भवन निर्माण में बरती गयी अनियमितता के खिलाफ सर्वशिक्षा अभियान के सहायक अभियंता द्वारा जांच करायी गयी. जांच के दौरान कई मामलों का उजागर हुआ, जिस […]
* एचएम से वसूले गये एक लाख 30 हजार रुपये
अरवल (ग्रामीण) : जनता दरबार में आयोजित जनता की शिकायत पर डीएम संजय कुमार सिंह ने मध्य विद्यालय, बख्तारी के भवन निर्माण में बरती गयी अनियमितता के खिलाफ सर्वशिक्षा अभियान के सहायक अभियंता द्वारा जांच करायी गयी. जांच के दौरान कई मामलों का उजागर हुआ, जिस पर डीएम भड़क उठे.
डीएम ने उन सहायक अभियंताओं को निर्देश दिया कि भवन निर्माण के क्रम में दीवार को प्लास्टर और गेट ग्रिल को हटा कर नया प्लास्टर और गेट ग्रिल को हटा कर नया प्लास्टर और गेट ग्रिल लगाएं. और जो इसकी लागत लगे, उसे उक्त प्रधानाध्यापक से राशि की वसूली की जाये.
इस दौरान सहायक अभियंता और कनीय अभियंता उक्त भवन निर्माण में लग रहे लागत लगभग एक लाख 30 हजार रुपये को स्कूल के प्रधानाध्यापक को जमा करने का निर्देश दिया. बख्तारी मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने चेक के माध्यम से लगभग एक लाख, 30 हजार रुपये कार्यालय में जमा किया.
इसकी सूचना अभियंताओं ने डीएम को दी. डीएम संजय कुमार सिंह ने उक्त राशि को कनीय अभियंता को भवन निर्माण एवं दरवाजा खिड़की लगाने का निर्देश दिया. इस तरह की घटना को लेकर संवेदक सहित विद्यालय में कार्य कर रही एजेंसियों में हड़कंप मचा हुआ है.
* जांच के दौरान अनियमितता पाये जाने पर भड़के डीएम
* संवेदक सहित विद्यालय में कार्य कर रही एजेंसियों में मचा हड़कंप