डीएम ने किया श्री विधि उपादान वितरण की समीक्षा
अरवल (ग्रामीण) : जिला कृषि पदाधिकारी सुनील कुमार की अध्यक्षता में जिला कृषि कार्यालय में एक बैठक हुई, जिसमें जिले के सभी प्रखंडों के कृषि पदाधिकारी एवं किसान सलाहकार भाग लिये. बैठक के दौरान उन्होंने श्री विधि उपादान वितरण की समीक्षा की. उन्होंने बीज वितरण, शंकर प्रभेद , ग्राम बीज वितरण योजना की जानकारी ली. […]
अरवल (ग्रामीण) : जिला कृषि पदाधिकारी सुनील कुमार की अध्यक्षता में जिला कृषि कार्यालय में एक बैठक हुई, जिसमें जिले के सभी प्रखंडों के कृषि पदाधिकारी एवं किसान सलाहकार भाग लिये. बैठक के दौरान उन्होंने श्री विधि उपादान वितरण की समीक्षा की. उन्होंने बीज वितरण, शंकर प्रभेद , ग्राम बीज वितरण योजना की जानकारी ली.
बैठक के दौरान सभी को निर्देश दिये गये कि जिन पंचायतों में विभिन्न योजनाओं के तहत शत- प्रतिशत बीज बांटने का कार्य पूरा नहीं हुआ है, वे सभी लोग पांच दिनों के अंदर वितरण का कार्य पूरा करने का निर्देश दिये. उसके बाद जिला कार्यालय को अपनी रिपोर्ट सौंपे. उन्होंने बैठक के दौरान सामुदायिक नर्सरी योजना की जानकारी दी. इस योजना के अंतगर्त प्रत्येक प्रखंड के एक पंचायत का चयन करना है. चयनित पंचायत में 25 एकड़ में सामूहिक नर्सरी लगाने की जानकारी दी गयी.
सरकार द्वारा सामूहिक नर्सरी लगानेवाले प्रति किसान को प्रति एकड़ 6500 रुपये अनुदान के रूप में दिया जायेगा. जबकि नर्सरी से बिचड़ा खरीद करनेवाले किसान को प्रति एकड़ अनुदान दिया जायेगा. सामूहिक नर्सरी लगाने के लिए सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी को यह निर्देश दिया गया कि जल्द -से – जल्द अपने -अपने क्षेत्र में पंचायत का चयन कर लेने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि जिले के कई ऐसे गांव हैं, जहां ससमय पानी के अभाव में बीचड़ा नहीं डाल पाते हैं.
* जिला कृषि पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक
* ग्राम बीज वितरण योजना की ली गयी जानकारी
* पांच दिनों के अंदर बीज बांटने का निर्देश