13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में छात्रा जख्मी

अरवल( सदर) : शनिवार को फतेहपुर परीक्षा केंद्र से परीक्षा देने के बाद स्नातक पार्ट-टू की छात्रा प्रियंका कुमारी अपने घर अइयारा के लिए मोटरसाइकिल से आ रही थी. उसी क्रम में हाइवा गाड़ी की चपेट में आने से प्रियंका कुमारी जख्मी हो गयी. ग्रामीणों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने […]

अरवल( सदर) : शनिवार को फतेहपुर परीक्षा केंद्र से परीक्षा देने के बाद स्नातक पार्ट-टू की छात्रा प्रियंका कुमारी अपने घर अइयारा के लिए मोटरसाइकिल से आ रही थी. उसी क्रम में हाइवा गाड़ी की चपेट में आने से प्रियंका कुमारी जख्मी हो गयी.

ग्रामीणों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि पटना जाने के क्रम में प्रियंका कुमारी की मौत हो जाने की खबर है. इस संबंध में सदर थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार ने बताया है कि मुझे भी ऐसी खबर मिली है, लेकिन अभी डेड बॉडी लौट कर नहीं आयी है. इधर चापा देकर भाग रही गाड़ी को हरिजन थाना प्रभारी ने ड्राइवर साथ पकड़ लिया.

* घायल छात्रा के परिजनों ने अस्पताल पर किया पथराव
अरवल, सदर : शाम करीब पांच बजे गंभीर रुप से घायल छात्रा प्रियंका कुमारी को सदर अस्पताल अरवल लेकर लोग पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद विशेष इलाज करने के लिए पीएमसीएच के लिए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया, लेकिन मौके पर उपलब्ध 108 एंबुलेंस नहीं होने के कारण रोगी के परिजन आक्रोशित हो उठे और सदर अस्पताल पर तोड़फोड़ व पथराव शुरू कर दिया. काफी देर तक पथराव होते रहा. चिकित्सकों और नर्स डर के मारे वार्ड छोड़ कर भाग खड़े हुए.

लोगों में आक्रोश इस कदर था कि गाड़ी से तेल निकाल कर अस्पताल पर छिड़क कर लोगो ने आग लगाने का प्रयास भी किये,लेकिन मौके पर एडीएम पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर एवं पुलिस के जवान पहुंच कर अनियंत्रित लोगों को समझा- बुझा कर शांत कराया.

इधर इस घटना को गंभीरता से लेते हुए एडीएम ने सिविल सजर्न को निर्देश देते हुए कहा कि व्यवस्था में सुधार लाएं और एंबुलेंस वालों पर सख्त कार्रवाई करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें