अरवल (नगर) : डीएम संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में सीएस कार्यालय में स्वास्थ्य समिति व रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई. पिछले सप्ताह आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ व डीएम आवास पर रोड़ेबाजी की घटना में शामिल दोषी कर्मियों पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया. इसके साथ 108 एंबुलेंस बिना चिकित्सक की अनुमति लिये बाहर नहीं जाने का निर्णय लिया गया.
आरएसवाइ के तहत बीपीएल परिवारों को ऑपरेशन के लिए नोडल पदाधिकारी के रूप में डॉ बीबी शर्मा तथा प्रबंधक ललन कुमार सिंह को बनाया गया है. इसके तहत जो भी चिकित्सक ऑपरेशन करेंगे उन्हें अलग निर्धारित दर के अनुसार राशि दी जायेगी.
डीएम ने कहा कि सभी पीएचसी केंद्रों पर चिकित्सक सेवा भावना से अपनी रोस्टर ड्यूटी करें ,ताकि किसी को बीच समस्या उत्पन्न नहीं हो. जो चिकित्सक बिना सूचना के गायब है उन्हें जल्द -से -जल्द एलपीसी देकर हटाएं. बैठक में आरक्षी अधीक्षक आनंद कुमार सिंह ने कहा कि सभी चिकित्सक अपना रोस्टर के अनुसार कार्य करें.
किसी तरह की उनके कार्यकाल में घटना होती है तो उसकी जिम्मेवारी उक्त चिकित्सक पर होगी. बैठक में सिविल सर्जन विजय कुमार सिंह, एस.उएम सत्येंद्र प्रसाद, डॉ विजय कुमार सिंह, डॉ रंजु सिन्हा, डॉ मधु सिन्हा, डॉ महेंद्र शर्मा, अधिवक्ता अनिल कुमार, शैलेश कुमार सहित सभी प्रबंधक मौजूद थे.
* बगैर अनुमति के एंबुलेंस बाहर नहीं ले जाने की दी हिदायत
* रोड़ेबाजी की घटना में शामिल कर्मियों पर कार्रवाई का निर्णय
* रोगी कल्याण समिति की हुई बैठक