पत्नी की हत्या के आरोप में युवक गिरफ्तार

कुर्था (अरवल) : स्थानीय थाना क्षेत्र के कमरीया गांव निवासी अजय चौधरी नामक युवक को पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. लड़की के भाई रामेश्वर चौधरी के बयान पर स्थानीय थाने में मामला दर्ज किया गया था. दिये गये आवेदन में लड़की के भाई रामेश्वर चौधरी ने उल्लेख किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:52 PM

कुर्था (अरवल) : स्थानीय थाना क्षेत्र के कमरीया गांव निवासी अजय चौधरी नामक युवक को पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. लड़की के भाई रामेश्वर चौधरी के बयान पर स्थानीय थाने में मामला दर्ज किया गया था.

दिये गये आवेदन में लड़की के भाई रामेश्वर चौधरी ने उल्लेख किया कि मेरी बहन मंती देवी की शादी 15 वर्ष पूर्व कमरीया गांव निवासी अजय चौधरी के साथ हुई थी और तब से हमारी बहन को अक्सर मारपीट करता था तथा हत्या की धमकी देता था.

अंतत: उन्होंने हत्या भी कर डाली, जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा हमें दूरभाष पर मिली. सूचना पाकर हमलोग कमरीया गांव पहुंचे, तो देखा कि हमारी बहन मृत पड़ी हुई है, तब हमने थाने में सूचना दी वहीं लड़की के भाई ने बहन की सास मीना देवी, पति अजय चौधरी व देवर संजय चौधरी को नामजद अभियुक्त बनाया.

इस संबंध मे थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि उक्त युवक पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज है तथा इसको जेल भेज दिया जायेगा तथा अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जायेगी. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, जहानाबाद भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version