कुर्था (अरवल) : स्थानीय थाना क्षेत्र के तमाम अपराधी व फरार वारंटियों को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजें. उक्त बातें अरवल डीएसपी ममता कल्याणी ने थाने के निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार को निर्देश देते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत वैसे व्यक्ति जो अनजान बन कर क्षेत्र में रह रहा है. उन पर पैनी निगाहें बनाये रखें. साथ ही क्षेत्रों में गश्ती में तेजी लाएं.
डीएसपी श्रीमती कल्याणी ने थाने की कई संचिकाओं का गहन अवलोकन किया, वहीं थाना क्षेत्र की हत्या व उत्पीड़न जैसे कई मामलों की गहन जांच व गवाहों से पूछताछ भी की, वहीं कई शादी की नीयत से युवक द्वारा फरार युवतियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी.
इस पर भी उन्होंने थानाध्यक्ष को उचित निर्देश भी दिया. साथ ही थाना परिसर में बन रहे मॉडल थाने का भी निरीक्षण किया. इस अवसर पर थानाध्यक्ष के अलावे एसआइ रामतवक्या शर्मा, सुदर्शन यादव, समेत कई पुलिसकर्मी उपस्थित थे.
* डीएसपी ममता कल्याणी ने थाने का किया निरीक्षण