नीतीश सरकार में गरीबों पर जुल्म की छूट

* बगहा गोली कांड की घटना को लेकर माले ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन कियाअरवल (सदर) : पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा पुलिस जिला अंतर्गत नौरंगिया थाना क्षेत्र के कटघरवा गांव में पुलिस फायरिंग में मारे गये सात आदिवासियों के खिलाफ माले ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कर प्रतिरोध दिवस मनाया. पुतला दहन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:52 PM

* बगहा गोली कांड की घटना को लेकर माले ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया
अरवल (सदर) : पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा पुलिस जिला अंतर्गत नौरंगिया थाना क्षेत्र के कटघरवा गांव में पुलिस फायरिंग में मारे गये सात आदिवासियों के खिलाफ माले ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कर प्रतिरोध दिवस मनाया.

पुतला दहन के पहले माले के प्रखंड सचिव गणेश यादव, रवींद्र यादव व रामकुमार सिन्हा के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में माले नेताओं ने पार्टी कार्यालयों से जुलूस निकाल कर नीतीश सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए अरवल जिला मुख्यालय स्थित शहीद भगत सिंह चौक पर पहुंच कर एक सभा में तब्दील हो गया.

सभा को संबोधित करते माले वक्ताओं ने कहा कि सुशासन की सरकार में गरीबों पर जुल्म जारी है और सामंतों को जुर्म करने के लिए खुली छूट दे रखी है. उन्होंने कहा कि कठघरवा गांव में पुलिस ने जिस तरह अपनी पुलिसिया तांडव का प्रदर्शन किया, जिसमें सात आदिवासी मारे गये. इससे नीतीश सरकार की दोहरी शासन व्यवस्था की पोल खुल गयी.

गत दिनों जब बरमेश्वर मुखिया की हत्या हुई थी, तो सामंतों ने पटना राजधानी में जम कर उपद्रव मचाने का काम किया था लेकिन उस समय नीतीश सरकार के पुलिस मूकदर्शक बन कर सामंतों के उपद्रव को देख रहे थे.

उन्होंने कहा कि बगहा गोली कांड मारे गये लोगों की आश्रितों को सरकारी नौकरी एवं उचित मुआवजा दिया जाये और घटना की सीबीआइ से जांच करायी जाये. उन्होंने कहा कि इस घटना के विरोध में 27 जून को पूरे बिहार बंद का आह्वान किया गया है. इसको सफल बनाने के लिए माले कार्यकर्ता अपनी तैयारी आज से शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version