Loading election data...

ग्राम विकास शिविर में कूपन वितरित

अरवल (ग्रामीण) : सदर प्रखंड अंतर्गत भदासी पंचायत में ग्राम शिविर का आयोजन सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया. शिविर में उन्होंने पंचायत में हो रहे मनरेगा के तहत कार्यो का जायजा लिया. स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों की भी जांच की. इस दौरान पदाधिकारी द्वारा सभी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताएं. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:53 PM

अरवल (ग्रामीण) : सदर प्रखंड अंतर्गत भदासी पंचायत में ग्राम शिविर का आयोजन सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया. शिविर में उन्होंने पंचायत में हो रहे मनरेगा के तहत कार्यो का जायजा लिया. स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों की भी जांच की. इस दौरान पदाधिकारी द्वारा सभी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताएं.

इस कल्याणकारी योजना का लाभ लोगों को लेने के लिए कहे. उन्होंने किसी भी तरह के लाभ लेने में बिचौलियों से बचने के लिए आगाह किया. उन्होंने लोगों को बताया कि अगर किसी भी तरह की समस्या हो, तो वे सीधे मेरे कार्यालय में आकर अपनी समस्या के बारे में बताया. मैं उसका निदान अवश्य करूंगा.

शिविर में लाभुकों के बीच कूपन का वितरण किया गया. जबकि शिविर में बीपीएल में नाम दर्ज करने, वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा आवास, जॉब कार्ड सहित कई तरह के आवेदन पहुंचे. उन्होंने सभी आवेदन को ससमय जांच कर इसका निष्पादन करने की बात विकास शिविर में कहीं.

शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा दर्जनों का इलाज कर दवा भी दी गयी. इस अवसर पर नगर पर्षद कार्यपालक पदाधिकारी, सीओ शिव शंकर प्रसाद, पीएचडी कार्यपालक अभियंता सरयू राय सहित कई पदाधिकारी ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version