Loading election data...

हॉस्पिटल में न रहते हैं डॉक्टर, न मिलती है दवा

* जदयू के प्रदेश सचिव ने किया पीएचसी का निरीक्षण* प्रखंड प्रमुख ने जताया खेदकुर्था (अरवल) : प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इन दिनों डॉक्टरों से स्वयं ग्रसित होता दिख रहा है. यहां न डॉक्टरों की उपस्थिति रहती है और न ही कोई दवा मिलती है. उक्त बातें जदयू के प्रदेश सचिव सत्येंद्र कुशवाहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:54 PM

* जदयू के प्रदेश सचिव ने किया पीएचसी का निरीक्षण
* प्रखंड प्रमुख ने जताया खेद
कुर्था (अरवल) : प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इन दिनों डॉक्टरों से स्वयं ग्रसित होता दिख रहा है. यहां न डॉक्टरों की उपस्थिति रहती है और न ही कोई दवा मिलती है. उक्त बातें जदयू के प्रदेश सचिव सत्येंद्र कुशवाहा ने पीएचसी के निरीक्षण के दौरान कहीं. वहीं, निरीक्षण में शामिल कुर्था प्रखंड प्रमुख अमरेंद्र सिंह ने हॉस्पिटल में व्याप्त कुव्यवस्था की शिकायत जिलाधिकारी व सिविल सजर्न से की.

वहीं, श्री कुशवाहा ने बताया की प्रखंड के नसीरना गांव में विगत दिनों हुए वज्रपात से निधन हुए अभिषेक सिंह उर्फ मंटु सिंह के परिजनों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों के व्यवहार एवं इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया गया.

इस पर प्रदेश सचिव श्री कुशवाहा एवं प्रखंड प्रमुख श्री अमरेंद्र सिंह व मो हारुण रसीद ने अस्पताल की जांच की, तो कई अनियमितताएं पायी गयीं. वहीं, 27 जून को वज्रपात की घटना होने पर सभी घायल अस्पताल, कुर्था लाने पर रजिस्ट्रेशन पंजी में 2196 में अभिषेक सिंह का नाम दर्ज है.

किंतु कुर्था अस्पताल में ही उनकी मृत्यु होने के बाद इमरजेंसी रजिस्टर पर मृत का नाम दर्ज नहीं है. उस समय कुर्था प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ प्रमोद कुमार ड्यूटी पर तैनात थे. किंतु उनकी लापरवाही एवं गैर जिम्मेदाराना हरकत से श्री कुशवाहा भौचक रह गये. साथ ही जिलाधिकारी व सिविल सजर्न से जांच कर दोषी लोगों को निलंबित करने की मांग की.

साथ ही उन्होंने कहा कि 29 जून की शाम में डॉ प्रमोद कुमार अनुपस्थित थे. उन्होने बताया की जिला प्रशासन समय रहते कार्रवाइ नहीं करता है तो सात जुलाई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर आयोजित बैठक में लिखित शिकायत कर कार्रवाइ की मांग करेंगे. ज्ञात हो कि विगत दिनों वज्रपात से एक व्यक्ति की मृत्यु व तीन लोग घायल हो गये थे. इनमें से नसिरना गांव के संतोष कुमार सिंह की हालत नाजुक है, जिन्हें पीएमसीएच रेफर किया गया है.

Next Article

Exit mobile version