वंशी (अरवल) : करपी -वंशी प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालयों को प्लस टू का दर्जा तो दे दिया गया, लेकिन आधारभूत संरचना की कमी के कारण इंटर की पढ़ाई शुरू नहीं हो सकी. बिना पढ़ाई के ही तीन सत्रों की परीक्षाएं भी संचालित हो चुकी है और रिजल्ट भी चौंकानेवाली आती रही है.
विभागीय उदासीनता का आलम यह है कि अपग्रेड स्कूलों में पढ़ाई तक शुरू नहीं हो सकी. वहीं सरकार द्वारा जोर -शोर से शिक्षा में गुणवत्ता की बात को प्रचारित किया जा रहा है. पढ़ाई शुरू नहीं होने से खास कर छात्राओं को कोंचिंग का सहारा लेना पड़ रहा है. वहीं अधिसंख्य हाइ स्कूलों में प्रयोगशाला की सुविधा नहीं है.
प्रयोगशालाओं में अक्सर ताले लटके रहते हैं. प्लस टू के छात्रों को अब तक प्रैक्टिकल करने की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पायी है, लेकिन विभाग द्वारा कभी भी इसकी सुध नहीं ली जा रही है.