अरवल (सदर) : भाकपा (माले) के नेतृत्व में सैकड़ों गरीबों ने अनुमंडल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाये. वहीं एक सभा को संबोधित करते हुए भाकपा (माले) सचिव महानंद ने कहा कि अनुआं गांव में अनुपस्थित जमींदार की जमीन पर दशकों से बसे गरीबों व खेती करनेवालों हो हमेशा बेदखल करने का प्रयास किया जाता रहा है.
पहले तो अनुआं के गरीबों को फौज के सहारे बुलडोजर चला कर मकान ढाह दिया गया, तो लोगों ने किसी तरह से जान बचायी. कलेर प्रखंड के बोध बिगहा कब्रिस्तान की समस्या का समाधान नहीं हुआ चूंकि दबंगों के पक्ष में पुलिस का झुकाव है. कमता में सड़क बनाने पर रोक लगा दी गयी थी और परशुराम में नरेश साव के बने मकान को तोड कर हटाने का फरमान जिला प्रशासन जारी किया है. दबंगों के सामने प्रशासन सटक जा रहा है. वही स्थिति भीखमपुर धेवई से हरदियां सड़क पर रोक लगायी गयी, जो गैर लोकतांत्रिक है.
प्रदर्शनकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल ने अनुमंडल पदाधिकारी से मिल कर छह सूत्री ज्ञापन सौंपा. इसमें अनुआँ, कमता, कोयल इस्माईलपुर, बोध बिगहा, परशुरामपुर,जबार बिगहा आदि के सवाल शामिल हैं. कार्यक्रम का नेतृत्व माले सचिव महानंद, उपेंद्र पासवान व माले राज्य परिषद सदस्य जितेंद्र यादव ने किया.