Loading election data...

लोगों ने जाम की सड़क

* ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग को लेकर फूटा आक्रोशकरपी (अरवल) : उग्रवाद का गढ़ कहा जानेवाला इमामगंज बाजार के ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह बिजली की समस्या को लेकर राष्ट्रीय राज्य मार्ग 110 एवं इमामगंज करपी,महेंदिया मुख्य पथ को जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने दुकानें बंद करवा दी. इमामगंज बाजार के आक्रोशित लोगों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:56 PM

* ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग को लेकर फूटा आक्रोश
करपी (अरवल) : उग्रवाद का गढ़ कहा जानेवाला इमामगंज बाजार के ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह बिजली की समस्या को लेकर राष्ट्रीय राज्य मार्ग 110 एवं इमामगंज करपी,महेंदिया मुख्य पथ को जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने दुकानें बंद करवा दी. इमामगंज बाजार के आक्रोशित लोगों ने बिजली कंपनी के पदाधिकारियों एवं सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.

हनुमान मंदिर के पास एनएच 110 पर दरी बिछा कर बैठ गये और चक्का जाम कर दिया. जाम के पश्चात यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी. सड़क जाम होने से वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि विगत पांच माह से ट्रांसफॉर्मर जला हुआ है. बिजली कंपनी के कार्यालय में ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए कई बार ग्रामीणों ने गुहार लगायी, लेकिन जला ट्रांसफॉर्मर बदला नहीं गया. वहीं उपभोक्ताओं को बिना बिजली जलाये बिल भी विभाग के द्वारा भेजा जा रहा है.

आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर जमकर निशाना साधते हुये बाजार में सारे जर्जर तार को बदलने एवं नये ट्रांसफॉर्मर की मांग को लेकर पांच घंटे तक जाम रखा. किंजर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंच कर इमामगंज जम्हारू पंचायत के मुखिया महेश मिस्त्री से इस बिंदु पर बातें की.

स्थानीय मुखिया ने अरवल के जिला पदाधिकारी संजय कुमार सिंह से दूरभाष पर बातचीत की. एक सप्ताह के अंदर नये ट्रांसफॉर्मर लगवाने की बात कही. इसी पहल पर स्थानीय मुखिया महेश मिस्त्री एवं थाना प्रभारी किंजर प्रशांत कुमार ने आक्रोशित लोगों को समझा कर जाम हटवाया.

* मुखिया ने समझा-बुझा कर जाम हटवाया
* पांच माह से जला पड़ा ट्रांसफॉर्मर
* सड़क जाम से हुई परेशानी
* जजर्र तार भी बदला जाये

Next Article

Exit mobile version