नरसंहार के खिलाफ माले ने जाम की सड़क

करपी (अरवल) : नरसंहारों की सूचना मिलते ही भाकपा (माले) के जिला सचिव महानंद के नेतृत्व में माले नेताओं ने सोमवार की सुबह एनएच 110 को इमामगंज मे जाम कर दिया. माले सचिव ने कहा कि मांझी की सरकार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं. इस सरकार में सामंती ताकतों का बोलबाला है. अपराधियों एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 10:23 AM
करपी (अरवल) : नरसंहारों की सूचना मिलते ही भाकपा (माले) के जिला सचिव महानंद के नेतृत्व में माले नेताओं ने सोमवार की सुबह एनएच 110 को इमामगंज मे जाम कर दिया. माले सचिव ने कहा कि मांझी की सरकार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं.
इस सरकार में सामंती ताकतों का बोलबाला है. अपराधियों एवं सामंती ताकतों का गंठजोड़ गरीबों पर दमन चक्र चला रहा है. मांझी कहते हैं कि वे गरीबों दलितों से आते हैं. गरीबों के दर्द को समझते हैं. लकिन हकीकत में कुछ और है.
उन्होंने सरकार से मृतक के आश्रित के परिवार को 10 लाख रुपया मुआवजा एवं एक सदस्य को सरकारी नौकरी, बच्चों को सरकारी खर्च पर पढ़ाई तथा इस हत्याकांड में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने मंगलवार को अरवल एवं पालीगंज एवं पूरे बिहार में प्रतिवाद मार्च की घोषणा की.

Next Article

Exit mobile version