किंजर महादलित टोले के ग्रामीण विकास से वंचित
किंजर (अरवल) : किंजर पंचायत क्षेत्र के किंजर महादलित टोला के ग्रामीण विकास की रोशनी से काफी दूर हैं. किंजर थाना परिसर से सटे इस टोले की आबादी तीन हजार से ऊपर है. विकास के नाम पर इस टोले की गलियों की पीसीसी ढलाई तो जिला मद से कर दी गयी, लेकिन घरों के पानी […]
किंजर (अरवल) : किंजर पंचायत क्षेत्र के किंजर महादलित टोला के ग्रामीण विकास की रोशनी से काफी दूर हैं. किंजर थाना परिसर से सटे इस टोले की आबादी तीन हजार से ऊपर है.
विकास के नाम पर इस टोले की गलियों की पीसीसी ढलाई तो जिला मद से कर दी गयी, लेकिन घरों के पानी निकास के लिए नाली का निर्माण नहीं होने के कारण गंदा पानी बीच रास्ते पर ही कई जगहों पर जमा हो जाने के कारण यहां रहने वाले लोगों को आने जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.
गंदे पानी की बदबू से लोगों को जीना हराम हो गया है. वहीं, छोटे -छोटे बच्चों की शिक्षा के लिए इस महादलित टोले में एक आंगनबाड़ी एवं एक नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कार्यरत है, जहां आंगनबाड़ी का अपना भवन विगत तीन वर्षो से बन रहा है. वहीं, नवसृजित विद्यालय को अपना भवन नहीं होने के कारण बच्चे खुले आसमान या शेड में पढ़ने को विवश हैं.
ग्रामीण मोहन डोम, साधू दास रामणी मांझी ने बताया कि इस महादलित टोले की विकास के लिए जन प्रतिनिधि ध्यान नहीं देते. इस ठंड के मौसम में हमारे बच्चे खुले आसमान के नीचे बैठ कर पढ़ने को मजबूर हैं. इन्होंने जिला पदाधिकारी से नाली, विद्यालय भवन एवं आधी अधूरे बने आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कराने की मांग जिला प्रशासन से की है.