चार लोगों की गोली मार हत्या

वंशी/करपी : रविवार की रात भैंसासुर नाला स्थित स्लुइस के समीप मछली पकड़ने के लिए पूर्व से बाड़ी लगाये चार लोगों की अपराधियों द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गयी. इस घटना में एक युवक घायल भी हो गया, जबकि एक अन्य युवक भागने में सफल रहा. मृतकों में लाली विंद का पुत्र उदय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 10:25 AM
वंशी/करपी : रविवार की रात भैंसासुर नाला स्थित स्लुइस के समीप मछली पकड़ने के लिए पूर्व से बाड़ी लगाये चार लोगों की अपराधियों द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गयी. इस घटना में एक युवक घायल भी हो गया, जबकि एक अन्य युवक भागने में सफल रहा.
मृतकों में लाली विंद का पुत्र उदय विंद (30वर्ष), स्वर्गीय वंशी विंद का पुत्र रामप्रवेश विंद (62वर्ष), राजवल्लभ विंद का पुत्र जनार्दन विंद (18वर्ष) एवं उदल विंद का पुत्र मनीष विंद (20 वर्ष) शामिल हैं. जबकि गोलीबारी की घटना में अजय विंद उर्फ रजनी घायल हो गया, वहीं अनिल विंद भागने में सफल रहा. सभी खीरी मोड़ थाना क्षेत्र के मुंगीला गांव निवासी हैं.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि धान रोपनी के समय मछली पकड़ने के लिए इनलोगों द्वारा स्लुइस में बाड़ी लगायी गयी थी. प्रतिदिन रात्रि में ये लोग बाड़ी की देख-भाल करते थे. रविवार को डीजल पंप सेट के सहारे इनके द्वारा स्लुइस से पानी निकाल मछली पकड़ा जा रहा था.
रात्रि में करीब नौ बजे हथियारों से लैस अपराधियों का एक जत्था वहां पहुंचा तथा अंधाधुंध फायरिंग कर घटना को अंजाम दिया. इस घटना में स्लुइस के समीप झोंपड़ी में पड़े चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि एक युवक घायल हो गया. इस घटना में मौके से सुरक्षित भाग निकला अनिल विंद गांव पहुंच ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना अरवल पुलिस तथा खीरी मोड़ थाने को दी गयी.
चार लोगों की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गयी तथा अरवल एसपी चंद्रिका प्रसाद दलबल के साथ मौके पर पहुंच गये. वहीं खीरी थानाध्यक्ष भी मौके पर पहुंच घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले गये. पुलिस द्वारा मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया गया है. इस मामले में जख्मी अजय विंद के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version