मुखियाओं को मिली योजनाओं की जानकारी
अरवल (ग्रामीण) : जिले के सभी प्रखंडों के 65 मुखियाओं को मनरेगा के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया. विदित हो कि ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार तथा वियार्ड द्वारा यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस शिविर का मुख्य उद्देश्य महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत चल रही योजनाओं […]
अरवल (ग्रामीण) : जिले के सभी प्रखंडों के 65 मुखियाओं को मनरेगा के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया. विदित हो कि ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार तथा वियार्ड द्वारा यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस शिविर का मुख्य उद्देश्य महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत चल रही योजनाओं तथा उनके कार्यान्वयन के तकनीकी पक्ष के बारे में जानकारी दी गयी.
इस शिविर के माध्यम से सभी मुखियाओं को अपने दायित्व के बारे में प्रशिक्षण दिया जायेगा. वियार्ड के ट्रेनर अंजनी कुमार तथा वंशीधर दुबे द्वारा सभी मुखियाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश मुखिया संघ के उपाध्यक्ष आनंद सिन्हा, उत्तम देवी, नागेंद्र कुमार, राजेंद्र राम, सियाराम सिंह, सूरज दयाल राम व अरुण तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.