प्लीज सर, इज्जत बचाइए..

कुर्था (अरवल) : प्लीज सर इज्जत बचाइए. मैंने कोई कसूर नहीं किया. वह महिला इंदिरा आवास की रिपोर्ट करवाने आयी थी. उक्त कथन कुर्था सीआइ मो सफरूदिन का है. बताते चले कि कुर्था प्रखंड में सीआइ के रूप में कार्यरत मो सफरूदिन जो रविवार को प्रखंड मुख्यालय के आवास में एक महिला को अपने आवास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2013 1:12 AM

कुर्था (अरवल) : प्लीज सर इज्जत बचाइए. मैंने कोई कसूर नहीं किया. वह महिला इंदिरा आवास की रिपोर्ट करवाने आयी थी. उक्त कथन कुर्था सीआइ मो सफरूदिन का है. बताते चले कि कुर्था प्रखंड में सीआइ के रूप में कार्यरत मो सफरूदिन जो रविवार को प्रखंड मुख्यालय के आवास में एक महिला को अपने आवास में बंद कर बाहर से दरवाजा में ताला जड़ दिया. हालांकि जिस नियत से उक्त महिला को कमरे मे बंद किया गया था. ग्रामीणों की सूचना के बाद कुर्था थानाध्यक्ष अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच महिला सीआइ को गिरफ्तार कर थाने लाये.

इस
पर पुलिस निरीक्षक रामनरेश शर्मा कुर्था थानाध्यक्ष के समक्ष उक्त महिला ने बताया कि मैं इंदिरा आवास की रिपोर्ट के लिए सीआइ के आवास पर आयी थी. जबकि कमरा के अंदर बंद होना पलंग के नीचे महिला का लेट जाना संदेहास्पद स्थिति को दरसाता है. इसी स्थिति में कुर्था पुलिस ने उक्त महिला सीआइ को थाने लायी, जिसे घंटों पूछताछ के बाद दोनों को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया.

थानाध्यक्ष ने इस संबंध में बताया कि रविवार की सुबह सूचना मिली कि कुर्था सीआइ एक महिला घंटों से सरकारी आवास के कमरे में बंद है, तभी घटनास्थल पर पहुंच कर हमने महिला सीआइ को थाने लाया, जिसे घंटों पूछताछ के बाद पीआर बांड पर दोनों को छोड़ दिया.

Next Article

Exit mobile version