धारा 144 के बाद भी माले नरही में आमसभा करेगा
अरवल (सदर) : भाकपा (माले) द्वारा ग्राम नरही में 16 जुलाई को आयोजित होनेवाली विशाल आम सभा पर प्रशासन द्वारा धारा 144 लागू करने के बाद भाकपा (माले) के जिला सचिव महानंद ने प्रेसवार्ता में कहा कि धारा 144 के बाद भी ग्राम नरही में माले लोकतंत्र और गरीबों के हक अधिकार के लड़ाई जारी […]
अरवल (सदर) : भाकपा (माले) द्वारा ग्राम नरही में 16 जुलाई को आयोजित होनेवाली विशाल आम सभा पर प्रशासन द्वारा धारा 144 लागू करने के बाद भाकपा (माले) के जिला सचिव महानंद ने प्रेसवार्ता में कहा कि धारा 144 के बाद भी ग्राम नरही में माले लोकतंत्र और गरीबों के हक अधिकार के लड़ाई जारी रखने के लिए सभा करेगा.
उन्होंने कहा कि इस सभा के सफलता के लिए माले के तमाम कार्यकर्ता अपनी शक्ति झोंक दी है. नरही गांव के सामंत कारु शर्मा, लड्ड शर्मा ने लोकप्रिय मुखिया अवधेश यादव पर जानलेवा हमला किया और पुलिस उलटे उन पर मुकदमा करते हैं.
उन्होंने कहा कि कुर्था के पुलिस इंस्पेक्टर/ थानाप्रभारी जातीय भावना में बह कर क्षेत्र में अशांति पैदा करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन भी सामंतों के साथ खड़ा है. फिर भी माले अपना आंदोलन से पीछे नहीं हटेगा. इस सभा में भाकपा के राज्य और केंद्रीय कमेटी के सदस्य भी भाग लेंगे.