नहीं मिल रहा मानदेय व भत्ता
अरवल (ग्रामीण) : जिला पदाधिकारी कुं वर जंगबहादुर की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जनता दरबार लगा. इसमें विभिन्न प्रखंडों के एक दर्जन से अधिक लोग अपनी-अपनी समस्या लेकर आये. जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. इनमें से आधा दर्जन मामले का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. वहीं, भूमि […]
अरवल (ग्रामीण) : जिला पदाधिकारी कुं वर जंगबहादुर की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जनता दरबार लगा. इसमें विभिन्न प्रखंडों के एक दर्जन से अधिक लोग अपनी-अपनी समस्या लेकर आये. जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. इनमें से आधा दर्जन मामले का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया.
वहीं, भूमि विवाद के निबटारे के लिए जगदीश यादव ने गुहार लगायी. कलेर के उपप्रमुख धर्मेद्र प्रसाद सिंह ने प्रखंड कार्यालय द्वारा मानदेय एवं नियमित भत्ता नहीं मिलने की बात कही गयी. साथ ही लक्ष्मणपुर बाथे गांव में गली बनाने के लिए प्रखंड द्वारा राशि नहीं उपलब्ध कराने का आरोप लगाया गया. विगन दास ने भूमि पर दखल कब्जा कराने की मांग की. सुनील कुमार ने शस्त्र की अनुज्ञप्ति के लिए गुहार लगायी. विनोद कुमार ने हैबतपुर गांव में हो रहे पीसीसी कार्य में अनियमितता का आरोप लगाया एवं इसकी जांच कराने की मांग की. मुख्यालय निवासी कुसुम देवी ने रसोइया के पद पर बहाल करने के लिए गुहार लगायी. इस अवसर पर डीएसओ अशोक त्रिपाठी, एसडीओ सत्येंद्र कुमार, बीइओ सुरेंद्र नाथ साह, एलडीएम बीपी गुप्ता, बिंदा प्रसाद के अलावा अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.