ठंड पर भारी लोगों का उत्साह
अरवल/करपी/किंजर/वंशी : नववर्ष पर जिले में उत्सवी माहौल रहा. सभी का उत्साह चरम पर था. सोन नदी में पिकनिक मनानेवाले लोगों का जमावड़ा देर शाम तक लगा रहा. पिकनिक स्थल पर डीजे की धुन या अन्य वाद्य यंत्र पर युवा वर्ग थिरकते रहे. जिला मुख्यालय के अधिकतर व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे. यहां तक की सब्जी […]
अरवल/करपी/किंजर/वंशी : नववर्ष पर जिले में उत्सवी माहौल रहा. सभी का उत्साह चरम पर था. सोन नदी में पिकनिक मनानेवाले लोगों का जमावड़ा देर शाम तक लगा रहा. पिकनिक स्थल पर डीजे की धुन या अन्य वाद्य यंत्र पर युवा वर्ग थिरकते रहे. जिला मुख्यालय के अधिकतर व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे. यहां तक की सब्जी मंडी भी बंद रही. बड़ी संख्या में लोग विंध्याचल, रजरप्पा, बोधगया, वाणावर, राजगीर आदि जगहों के लिए रवाना हुए. सोन नदी के तट पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.
दलित व महादलित टोलों में भी दिखा उत्सव का माहौल : अरवल के ग्रामीण क्षेत्रों में नववर्ष की धूम दलित एवं महादलित टोलों में भी देखी गयी. कोनिका मुसहरी, जनकपुर, सकरी चौकी, भुपत बिगहा, अमरा चौकी, हसनपुरा टांकी, बख्तरी टांकी आदि गांवों में नववर्ष का उत्सवी माहौल कायम रहा.
करपी में न्यू जागृति स्पोर्ट्स क्लब ने किया भोज : प्रखंड के शहर तेलपा बाजार में गुरुवार को नववर्ष पर न्यू जागृति स्पोर्ट्स क्लब के द्वारा भोज का आयोजन किया गया. एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामना दी गयी. मौके पर शहर तेलपा ओपी के अध्यक्ष प्रेमचंद्र कुमार, प्रखंड प्रमुख नाथुन ठाकुर, पैक्स अध्यक्ष राधाकांत शर्मा, मुखिया रमेश यादव समेत अन्य कई लोग उपस्थित थे. कार्यालय सचिव सुरेश कुमार ने बताया कि बिहारी व्यंजन लिट्टी-चोखा का आनंद लोगों ने उठाया.
करपी में नववर्ष पर चलाया स्वच्छता अभियान : नये साल के पहले दिन प्रखंड के कुबड़ी गांव के लोगों ने झाडू लगा कर स्वच्छता अभियान चलाया. ग्रामीणों ने बताया कि नवल किशोर गांधी के नेतृत्व में गांव के दर्जनों युवकों ने गलियों में झाडू लगा कर सफाई की. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये गये स्वच्छता अभियान से प्रेरित होकर हमलोगों ने अपने गांवों को साफ रखने का सोचा है. अभियान में मनीष कुमार, गायक चंदन कुमार, नीरज कुमार समेत अन्य लोग शामिल थे.
एक-दूसरे को दी बधाई व मनाया पिकनिक : नये वर्ष के आगमन पर लोगों ने गुरुवार की सुबह से देर रात तक एक -दूसरे को बधाई दी. युवकों ने पुनपुन नदी के घाटों पर पिकनिक मनाया एवं डीजे पर थिरकते नजर आये. वहीं, नये वर्ष क ो लेकर मांस, मुरगा एवं मछली की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी गयी. शराब की दुकानों में सुबह से देर रात तक भीड़ देखी गयी.
नववर्ष का दिखा उमंग : इधर, करपी गुरुवार की अहले सुबह से नया साल का जादू लोगों पर दिखा. मांस, मछलियों की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ लगी रही. नये साल को शानदार तरीके से मनाया गया. बड़ी संख्या में लोग रजरप्पा, राजगीर, ककोलत जाते देखे गये, तो कुछ लोग अपने-अपने क्षेत्रों के ही पिकनिक स्थल पर गये. लोग दिन भर मसाले, प्याज व अन्य सामग्री खरीदने में व्यस्त दिखे. वहीं, प्रशासन भी नये साल के पहले दिन सतर्क दिखा.
नव वर्ष पर रहा जश्न का माहौल : वंशी में अहले सुबह से नदी, फुलवारी एवं बागीचों में युवाओं की टोलियों ने पिकनिक मनाया. शेरपुर में पुनपुन नदी के किनारे, किंजर में पुनपुन नदी तट पर डीजे की धुन पर युवाओं की टोली ने जश्न मनाया तथा नये वर्ष का स्वागत किया. अहले सुबह से कोचहसा गांव के निकट छात्र माया कुमारी, प्रमीला कुमारी, छात्र मुन्ना कुमार, संतोष कुमार आदि ने पिकनिक मनाया और नववर्ष की बधाई दी.