कृषि विभाग में बिचौलियों का बोलबाला
अरवल(नगर) : कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह के साथ अगले माह जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक होगी,जिसमें कृषि पदाधिकारी और आत्मा द्वारा किये गये कार्यो की कलई खुल सकती है. किसान सरकार द्वारा चलायी गयी योजनाओं का लाभ हम लोगों को नहीं मिल पाया है. कार्यालय में बिचौलियों का जमावड़ा लगा रहता है. हालत यह हो गयी […]
अरवल(नगर) : कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह के साथ अगले माह जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक होगी,जिसमें कृषि पदाधिकारी और आत्मा द्वारा किये गये कार्यो की कलई खुल सकती है.
किसान सरकार द्वारा चलायी गयी योजनाओं का लाभ हम लोगों को नहीं मिल पाया है. कार्यालय में बिचौलियों का जमावड़ा लगा रहता है. हालत यह हो गयी है कि किसान जब जाते हैं तो वहां के बिचौलिया घेर कर किसान को कहते हैं कि आपको कहीं नहीं जाना होगा मैं कृषि यंत्र, ट्रैक्टर, पावर ट्रीलर, पंपीग सेट्स बैठे–बैठे उपलब्ध करा देंगे, जो दुकान से खरीदवाते हैं उनका उनका सीधा संबंध अधिकारियों से रहता है.
कई किसानों का कहना है कि इंजन, पावर ट्रीलर के दुकानदार फर्जी वाउचर देते हैं. इस तरह से कृषि विभाग बिचौलिया से घिरा हुआ है. इस संदर्भ में डीएम संजय कुमार सिंह ने कहा कि बिचौलियों को धर–पकड़ फर्जी वाउचर और मशीन देने वालों की जांच करायी जायेगी