धूप खिली पर तेज हवा ने बढ़ायी ठंड

अलाव की व्यवस्था नहीं होने से गरीबों को परेशानी कुर्था (अरवल) : प्रखंड क्षेत्र में बूंदाबांदी के बाद बढ़ी ठंड से लोग परेशान थे. लोगों को सोमवार को निजात मिल चुकी है.सुबह से ही धूप भी खिली रही, लेकिन तेज हवा के कारण ठंड थोड़ी बढ़ गयी. इस वजह से धूप खिले होने के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 10:32 AM
अलाव की व्यवस्था नहीं होने से गरीबों को परेशानी
कुर्था (अरवल) : प्रखंड क्षेत्र में बूंदाबांदी के बाद बढ़ी ठंड से लोग परेशान थे. लोगों को सोमवार को निजात मिल चुकी है.सुबह से ही धूप भी खिली रही, लेकिन तेज हवा के कारण ठंड थोड़ी बढ़ गयी.
इस वजह से धूप खिले होने के बाद भी लोगों ने ठंड से बचने के लिए गरम कपड़ों का सहारा लिया. बच्चों के लिए सोमवार को राहत वाला दिन रहा. गुनगुनी धूप में बच्चों कने जम कर मस्तीकी. वहीं, महिलाएं भी घर का काम निबटा कर दोपहर में छत पर बैठीं देखी गयी.
गुनगुनी धूप की वजह से शहर के बाजार में चहल-पहल ज्यादा रही, वहीं पार्क भी गुलजार दिखे. वहीं तेज हवा के कारण रात में बेघर और लाचार लोगों के लिए परेशानी बढ़ गयी. प्रखंड क्षेत्र में अबतक ठंड की वजह से कई लोगों की जानें गयी , इसके बावजूद जिला प्रशासन के लापरवाह रवैये के कारण प्रखंड क्षेत्रों में भरपूर मात्र में अलाव की व्यवस्था नहीं की जा सकी.
इस कारण, साथ ही गरीब वर्ग के लोग अपने आप को असहाय महसूस कर रहे हैं . इस बावत महादलित टोले के वृक्ष मांझी, मनोज मांझी, शनिचरी देवी ने संयुक्त रूप से बताया कि ठंड के बावजूद हमलोगों के बीच सरकार द्वारा कंबल वितरण नहीं किया जा सका है. जिसके कारण किसी तरह फटेहाली के साथ ठंड का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री से दलित व महादलित टोलों में कंबल वितरण करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version