गणतंत्र दिवस पर निकाली जायेंगी आकर्षक झांकियां
अरवल (ग्रामीण) : जिला पदाधिकारी कुंवर जंग बहादुर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में इस वर्ष गणतंत्र दिवस काफी धूम-धाम से मनाये जाने को लेकर वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान जिला पदाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष गणतंत्र दिवस मुख्यालय में काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा. राजकीय समारोह मुख्यालय स्थित […]
अरवल (ग्रामीण) : जिला पदाधिकारी कुंवर जंग बहादुर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में इस वर्ष गणतंत्र दिवस काफी धूम-धाम से मनाये जाने को लेकर वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान जिला पदाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष गणतंत्र दिवस मुख्यालय में काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा.
राजकीय समारोह मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में सुबह नौ बजे झंडोत्ताेलन किया जायेगा. इसमें पुलिस परेड के अलावा छात्रों को भी शामिल किया जायेगा. गांधी मैदान को विशेष रूप से साफ-सफाई कर आकर्षक ढंग से सजाने की बात भी कही. जिला शिक्षा पदाधिकारी को बैठक के दौरान निर्देश दिये कि प्रात: 6.30 बजे स्कूल विद्यार्थियों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाये.
इसके लिए मुख्यालय के सभी चौक -चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु ढंग से हो, इसका ख्याल रखने के लिए एसडीपीओ को निर्देश दिये.
गणतंत्र दिवस के अवसर पर कई विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां भी निकाली जायेंगी. जिसमें पीएचइडी विभाग, आइसीडीएस राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना, जननी बाल सुरक्षा, अल्पसंख्यक कल्याण, महिला हेल्पलाइन जीविका, जन धन योजना शामिल होंगे. गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी महादलित टोलों में इस वर्ष पदाधिकारियों की उपस्थिति में झंडोत्तोलन किया जायेगा.
बैठक में गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर पर्षद क्षेत्र के सभी जगहों पर विशेष रूप से साफ-सफाई का निर्देश नगर कार्यपालक पदाधिकारी को दिये. शहर में कही भी गंदगी न रहे इसका भी ख्याल रखने को कहा गया है. बैठक में एसडीओ सत्येंद्र कुमार, डीडीसी रंजन कुमार सिन्हा, डीइओ सुरेंद्र नाथ साह, जिला जन संपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद, नवोदय विद्यालय के प्राचार्य, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के अलावा सभी कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे.