profilePicture

राशन-केरोसिन में धांधली पर उपभोक्ताओं में आक्रोश

अरवल : राशन-केरोसिन में धांधली को लेकर उपभोक्ताओं ने डीएम के समक्ष अमरा पंचायत के जन वितरण प्रणाली दुकानदार भरत प्रसाद गुप्ता के खिलाफ रोष पूर्ण प्रदर्शन किया. रामगोविंद तिवारी के नेतृत्व में ग्रामीण डीलर के खिलाफ नारे लगाते हुए समाहरणालय पहुंचे. इस दौरान पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने अपनी पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 7:13 AM
अरवल : राशन-केरोसिन में धांधली को लेकर उपभोक्ताओं ने डीएम के समक्ष अमरा पंचायत के जन वितरण प्रणाली दुकानदार भरत प्रसाद गुप्ता के खिलाफ रोष पूर्ण प्रदर्शन किया.
रामगोविंद तिवारी के नेतृत्व में ग्रामीण डीलर के खिलाफ नारे लगाते हुए समाहरणालय पहुंचे. इस दौरान पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने अपनी पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन डीएम को सौंपा उनकी मांगों में नौ माह से उक्त डीलर द्वारा राशन -केरोसिन का वितरण नहीं करने, कार्ड आधारित प्राप्त सूची में हेरा-फेरी करने तथा गरीबों के राशन -केरोसिन बाजार में बेचने का आरोप लगाया गया है.
उपभोक्ताओं का कहना है कि पूर्व में सदर बीडीओ द्वारा जांच की गयी थी. जिसमें अनियमितता पायी गयी थी. इसके बावजूद डीलर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. उपभोक्ताओं ने यह भी बताया कि सूबे के खाद्य सुरक्षा मंत्री श्याम रजक ने उक्त डीलर के खिलाफ उचित कार्रवाई के लिए पत्र भी भेजा, लेकिन इसके बावजूद भी कार्रवाई न कर मंत्री के निर्देश की अवहेलना की गयी. प्रतिनिधि मंडल में पन्नालाय चौधरी, दिनेश तिवारी, संजय रजक, धनंजय चंद्रवंशी सहित पांच लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version