अरवल (ग्रामीण) : सरकार के द्वारा चलाये जा रहे सर्व शिक्षा अभियान के तहत विद्यालयों में भवन, चहारदीवारी, शौचालय, रसोई घर आदि बनाये जा रहे हैं, वहीं जिले के कई ऐसे विद्यालय हैं जहां बच्चे खुले आकाश के नीचे पठन–पाठन का कार्य कर रहे हैं.
बताते चलें कि सदर प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सिपाह चौकी की हाल कुछ इसी तरह का है. उक्त विद्यालय में करीब 150 छात्र–छात्राएं नामांकित हैं, लेकिन यहां भवन का अभाव है. विद्यालय में सुविधाओं के अभाव में छात्र सहित शिक्षकों की भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है.