जिले की 26 पंचायतों में खुलेंगे उच्च विद्यालय : डीएम
अरवल (नगर) : पिछड़ा क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर राज्य सरकार के निर्देश पर डीएम संजय कुमार सिंह ने सभी पंचायतों में उच्च विद्यालय खोलने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समाहरणालय कक्ष में बैठक की. अनुसूचित जाति, जनजाति बहुल क्षेत्र को चिह्न्ति करने का निर्देश दिया है. बैठक में निर्णय लिया […]
अरवल (नगर) : पिछड़ा क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर राज्य सरकार के निर्देश पर डीएम संजय कुमार सिंह ने सभी पंचायतों में उच्च विद्यालय खोलने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समाहरणालय कक्ष में बैठक की. अनुसूचित जाति, जनजाति बहुल क्षेत्र को चिह्न्ति करने का निर्देश दिया है.
बैठक में निर्णय लिया गया कि जो पंचायत में उच्च विद्यालय नहीं है उसकी सूची बना कर प्रस्तावित करें, ताकि उक्त सूची को राज्य सरकार के पास भेजी जाय. डीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस जिले की 26 पंचायतों में उच्च विद्यालय नहीं है. इसके चार वर्षो के अंदर सभी पंचायतों में उच्च विद्यालय खोल दिये जायेंगे.
प्रथम चरण में छह पंचायतों में उच्च विद्यालय खोले जायेंगे. चार वर्षो के अंदर 26 उच्च विद्यालय खोले जायेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वैसे पंचायतों को चयनित कर जल्द सूची भेजे, ताकि राज्य सरकार को सूची भेजा जाये. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी रीना कुमारी, कार्यक्रम प्रबंधक चौधरी, डीडीसी मुनेश्वर मिश्र सहित कई लोग शामिल थे.