नाबालिग के साथ दुष्कर्म करनेवाले दो आरोपितों को जेल

अरवल (सदर) : गत दिन उर्स मेला में नोनउर (भोजपुर) गांव के आरजू तमन्ना, पिता साहबुद्दीन अरवल करबला पर आयी हुई थी. उसी क्रम में रात्रि को तीन लोगों ने जबरन उठा कर बैदराबाद देशी शराब भट्टी में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया था. पीड़िता ने दूसरे दिन इसकी सूचना अरवल थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2013 1:57 AM

अरवल (सदर) : गत दिन उर्स मेला में नोनउर (भोजपुर) गांव के आरजू तमन्ना, पिता साहबुद्दीन अरवल करबला पर आयी हुई थी. उसी क्रम में रात्रि को तीन लोगों ने जबरन उठा कर बैदराबाद देशी शराब भट्टी में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया था.

पीड़िता ने दूसरे दिन इसकी सूचना अरवल थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार और महिला थाना को दी. पुलिस ने थानाकांड संख्या– 21/13 के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए तीन व्यक्ति प्रमोद कुमार सिंह, लालबाबु सिंह भगवान सिंह को नामजद अभियुक्त पीड़िता के बयान पर बनाया गया. पुलिस ने रातोरात दो नामजद अभियुक्त प्रमोद कुमार सिंह, तरार दाउदनगर लाल बाबु सिंह सरवां अरवल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया.

Next Article

Exit mobile version