16 को बंद रहेगा अरवल-जहानाबाद : महानंद
अरवल (नगर) : शंकर विगहा नरसंहार के आरोपितों के बरी किये जाने पर भाकपा-माले के जिला सचिव कॉमरेड महानंद ने कहा कि इस फैसले से कोर्ट पर से लोगों का विश्वास कम हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर सभी आरोपित निदरेष हैं, तो आखिर इन गरीबों की हत्या किसने की. उन्होंने कहा कि सरकार भी […]
अरवल (नगर) : शंकर विगहा नरसंहार के आरोपितों के बरी किये जाने पर भाकपा-माले के जिला सचिव कॉमरेड महानंद ने कहा कि इस फैसले से कोर्ट पर से लोगों का विश्वास कम हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर सभी आरोपित निदरेष हैं, तो आखिर इन गरीबों की हत्या किसने की.
उन्होंने कहा कि सरकार भी आरोपितों के पक्ष में काम कर रही है. वर्तमान सरकार पर से भी इन गरीब परिवारों का भरोसा उठ गया है. लोगों ने आशंका जतायी है कि सरकार उग्रवादियों के पक्ष में तो नहीं खड़ी है. इसके विरोध में भाकपा-माले संघर्ष करेगी. इसी आलोक में 16 जनवरी को अरवल व जहानाबाद जिलों में बंद का आह्वान किया गया है.