प्रधानाध्यापक पर राशि वितरण में अनियमितता का आरोप
कुर्था (अरवल) : स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका संजू कुमारी पर विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र यादव व सचिव मंजू देवी ने पोशाक राशि वितरण में धांधली व भवन निर्माण में वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया है तथा अरवल जिला शिक्षा पदाधिकारी से कार्रवाई की मांग की है. डीइओ को […]
कुर्था (अरवल) : स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका संजू कुमारी पर विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र यादव व सचिव मंजू देवी ने पोशाक राशि वितरण में धांधली व भवन निर्माण में वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया है तथा अरवल जिला शिक्षा पदाधिकारी से कार्रवाई की मांग की है.
डीइओ को दिये गये आवेदन में उल्लेख किया है कि विद्यालय में भवन का निर्माण कराया गया है, जिसमें गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया. बरसात के दिनों में भवन के छत से पानी का रिसाव होता है.
वहीं, प्रधानाध्यापिका समय पर विद्यालय नहीं आतीं, जिससे अकारण विद्यालय बंद रहता है. साथ ही बच्चों के साथ भेदभाव व मध्याह्न् भोजन नहीं बनाये जाने का भी उल्लेख किया है. दर्जनों ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन में प्रधानाध्यापिका का स्थानांतरण कर उचित कार्रवाई की मांग की गयी है. वहीं, प्रधानाध्यापिका संजू कुमारी ने कहा कि मेरे ऊपर लगाये गये सारे आरोप बेबुनियाद हैं. इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नसीम अख्तर ने कहा कि मामले की जांच की जायेगी तथा आरोप सही होने पर कार्रवाई की जायेगी.