बारिश होने से किसानों में खुशी

अरवल (ग्रामीण) : हल्की बारिश व आकाश में बादल छाये देख कर अब किसानों में कुछ खुशी का माहौल है. कई प्रखंडों में पानी के अभाव के कारण अभी रोपण का कार्य नहीं हुआ है. कुछ ही किसान पंप व अन्य पटवन के उपक्रमों से थोड़ा बहुत धान खेतों में रोपा है. अधिकतर किसान अभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2013 3:37 AM

अरवल (ग्रामीण) : हल्की बारिश आकाश में बादल छाये देख कर अब किसानों में कुछ खुशी का माहौल है. कई प्रखंडों में पानी के अभाव के कारण अभी रोपण का कार्य नहीं हुआ है. कुछ ही किसान पंप अन्य पटवन के उपक्रमों से थोड़ा बहुत धान खेतों में रोपा है. अधिकतर किसान अभी वर्षा की पूर्ण आस लगा कर अपने बिचड़ों को पटवन कर बचा रहे हैं.

किसान जब आकाश में बादल देखते हैं तो अपनी खुशी की इजहार कर कहते हैं कि आज वर्षा रानी हमारे खेतों में उतरेगी मगर गरज के साथ हल्की बारिश होने पर उनकी खुशी का एहसास समाप्त हो जाता है और वह निराश होकरबैठ जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version