अरवल (ग्रामीण) : जो मत दे या नहीं दे उन लोगों को भी विकास से एनडीए सरकार जोड़ कर रखेगी. उक्त बातें नगर विकास मंत्री प्रेम कुमार ने शिलान्यास कार्यक्रम में कहीं. उन्होंने कहा कि अरवल में 100 करोड़ रुपये की लागत से शिवरेज सिस्टम जल निकासी और पानी का पाइप अलग से बिछायी जायेगी.
दो करोड़ रुपये की लागत से जलमीनार का निर्माण कराया जायेगा. विधायक चितरंजन कुमार की मांग पर नगर विकास विभाग 60 लाख रुपये की लागत से बैदराबाद में सामुदायिक भवन का निर्माण कराने जा रही है. इसके साथ जल्द ही दो करोड़ रुपये की लागत से बस स्टैंड का आधुनिकीकरण किया जायेगा.
प्रशासनिक भवन बनाने के लिए कवायद शुरू कर दी गयी है. इसमें लगभग 78 लाख रुपये खर्च आयेंगे. पार्षद के आवेदन पर मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाया जायेगा. इसमें नगर विकास विभाग अलग से डीपीआर तैयार कर रही है. उन्होंने शहरी विकास के लिए लगभग एक करोड़ 72 लाख रुपये की योजनाओं की आधारशिला रखी.
योजनाओं में किसी तरह की अनियमितता बरदाश्त नहीं होगी. कार्यो में अनियमितता बरतनेवालों के खिलाफ सिक्यूरिटी मनी संवेदकों की जब्त कर ली जायेगी. नगर विकास द्वारा चतुर्थ राज्य वित्त मद से कुल 29 योजनाओं के कार्य का शुभारंभ किया.
अभियंताओं की कमी को देखते हुए सरकार आरबी एसोसिएट लिमिटेड कंपनी को लगाया गया है, जो सभी वार्डो में डीपीआर सही समय पर तैयार कर देगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता नप अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने की, जबकि धन्यवाद ज्ञापन कार्यपालक पदाधिकारी संजय लाल ने किया. इस मौके पर उपमुख्य पार्षद माय देवी, पार्षद रामानंद सिंह, सत्येंद्र बहेलीया सहित कई लोग उपस्थित थे.