स्थापना दिवस समारोह को सफल बनाने को लेकर बैठक

अरवल(ग्रामीण) : स्थापना दिवस को सफल बनाने हेतु डीडीसी भुनेश्वर मिश्र की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय कक्ष में बैठक हुई. बैठक के दौरान जिला अधिकारी संजय कुमार सिंह द्वारा निर्देश एवं टास्क को हर हाल में पालन करने के लिए सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया. बैठक के दौरान उन्होंने सभी बीडीओ को प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2013 12:39 AM

अरवल(ग्रामीण) : स्थापना दिवस को सफल बनाने हेतु डीडीसी भुनेश्वर मिश्र की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय कक्ष में बैठक हुई. बैठक के दौरान जिला अधिकारी संजय कुमार सिंह द्वारा निर्देश एवं टास्क को हर हाल में पालन करने के लिए सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया.

बैठक के दौरान उन्होंने सभी बीडीओ को प्रखंड स्तर पर राजकीयकृत विद्यालय के छात्रछात्राओं से प्रतियोगिता करने के लिए निर्देश दिया. उन्होंने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि अपनेअपने क्षेत्रों में स्थापना दिवस की सफलता हेतु प्रतियोगिता की तैयारी में लग जाएं. स्थापना दिवस पर प्रभातफेरी, साइकिल रेस, कबड्डी, विकास दौड़ जागरूकता रैली एवं स्कूली छात्रछात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधिवत आयोजन करने का निर्देश दिया गया.

उन्होंने सभी प्रखंड स्तर भवनों को रंगरोहन कर सुसज्जित करने का निर्देश भी दिया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आनेवाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा. सभी पदाधिकारियों को प्रतिभा में भाग लेनेवाले छात्रछात्राओं की पूरी तैयारी करने का निर्देश दिया गया. इस मौके पर सभी बीडीओ, एसडीओ, जिला आपूर्ति पदाधिकारी ऋचा कमाल,जिला पंचायती पदाधिकारी राम कुमार पोद्दार सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version