16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1.20 करोड़ की योजनाएं स्वीकृत

अरवल (ग्रामीण) : मुख्य पार्षद अमरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में नप कार्यालय में बैठक हुई. बैठक में बीआरजीएफ एवं चतुर्थ राज्य वित्त आयोग से कुल 1 करोड़ 20 लाख की योजना की स्वीकृति देते हुए पीसीसी निर्माण का प्राक्कलन स्वीकृत किया गया. बैठक के दौरान सभी वार्डो में एक एक पीसीसी निर्माण करने की योजना […]

अरवल (ग्रामीण) : मुख्य पार्षद अमरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में नप कार्यालय में बैठक हुई. बैठक में बीआरजीएफ एवं चतुर्थ राज्य वित्त आयोग से कुल 1 करोड़ 20 लाख की योजना की स्वीकृति देते हुए पीसीसी निर्माण का प्राक्कलन स्वीकृत किया गया.

बैठक के दौरान सभी वार्डो में एक एक पीसीसी निर्माण करने की योजना ली गयी. साथ ही बैदराबाद में बैंक ऑफ इंडिया के पास शौचालय निर्माण प्रखंड परिसर में भी शौचालय निर्माण, शहर में पांच महत्वपूर्ण जगहों पर सोलर मिनी पंप जलापूर्ति तथा तीन जगहों पर पार्किग निर्माण की योजना ली गयी.

शहर के गांधी मैदान के समीप टाउन हॉल तथा शहर में विशेष स्थल पर सामुदायिक भवन का निर्माण सहित अन्य योजनाएं पर चर्चा की गयी. बैठक में सभी वार्डो में कमसेकम दो सीट वाला शौचालय निर्माण की योजना ली गयी. बैठक के दौरान अगस्त माह से नप क्षेत्रों में होल्डिंग टैक्स लेने का निर्णय लिया गया.

नप अध्यक्ष ने बैठक के दौरान कहा कि घरघर से कूड़े के उठाव करने हेतु यूजर्स चार्ज भी लोगों को देना होगा. इस कार्य को करने के लिए एनजीओ आवंटित किया जायेगा. इस बैठक के बाद सशक्त स्थायी समिति की बैठक हुई. इस बैठक में खर्च के हिसाब पर चर्चा की गयी. जल्द ही शहर के सभी मुख्य मार्गो पर स्ट्रीट लाइट लगाने, हैंड ट्रॉली लेने की स्वीकृति दी गयी.
होल्डिंग
टैक्स, द्रेड टैक्स तथा यूजर्स चार्ज की वसूली कड़ाई के साथ करने की कही गयी. शहर को सौंदर्यीकरण करने की भी चर्चा की गयी. बैठक में उपमुख्य पार्षद माया देवी, बबीता देवी, सुरेश चौधरी, रामानंद सिंह, सबीला खातून, गीता देवी, कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार लाल सहित अन्य वार्ड पार्षद मौजूद थे.

* शौचालयों का निर्माण करने, सोलर मिनी पंप लगाने पार्किग निर्माण योजनाएं स्वीकृत

* कूड़ा उठाव के लिए देना होगा यूजर्स चार्ज

* मुख्य मार्गो पर लगेगी स्ट्रीट लाइट

* नप कार्यालय में हुई बैठक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें