प्रमुख के घर बीडीओ ने चिपकाया नोटिस
अररिया : प्रखंड प्रमुख के गलत हस्ताक्षर पर त्यागपत्र देने का मामले में विभागीय सजगता तेज हो गयी है. प्रमुख जुगनू परवीन ने गलत हस्ताक्षर वाले त्यागपत्र संबंधी आवेदन को रद्द करने के लिए 27 जुलाई को अनुमंडल कार्यालय में आवेदन दिया था. पत्र पर अग्रतर कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने बीडीओ को पत्रंक […]
अररिया : प्रखंड प्रमुख के गलत हस्ताक्षर पर त्यागपत्र देने का मामले में विभागीय सजगता तेज हो गयी है. प्रमुख जुगनू परवीन ने गलत हस्ताक्षर वाले त्यागपत्र संबंधी आवेदन को रद्द करने के लिए 27 जुलाई को अनुमंडल कार्यालय में आवेदन दिया था.
पत्र पर अग्रतर कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने बीडीओ को पत्रंक 536 दिनांक 29 जुलाई 2013 के माध्यम से कार्यालय अभिलेखों में प्रमुख के हस्ताक्षर व लिखावट के सत्यापन का प्रतिवेदन जल्द सुपुर्द करने को कहा था. बुधवार को बीडीओ ने कार्यालय अभिलेखों में प्रमुख के हस्ताक्षर व लिखावट के सत्यापन के लिए जरूरी दस्तावेज अनुमंडल कार्यालय में समर्पित किया.
इधर मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को प्रखंड प्रमुख जुगनू परवीन को जिलाधिकारी के समक्ष अपने दावे के सत्यापन के लिए सदेह उपस्थित होना है. इसके लिए उन्हें सूचना दे दी गयी है. बीडीओ नागेंद्र पासवान ने बताया कि वे स्वयं इस बात की जानकारी देने प्रखंड प्रमुख के घर पर गये. पर वो घर पर नहीं थीं. इस वजह से उनके घर पर इस संबंध में सूचना चिपका दी गयी है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में सारी रिपोर्ट जिलाधिकारी अररिया को दे दी गयी है.
* गलत हस्ताक्षर वाला त्यागपत्र देने का है मामला
* गुरुवार को जुगनू परवीन को जिलाधिकारी के समक्ष अपने दावे के सत्यापन के लिए सदेह उपस्थित होना है